Delhi Pollution: बारिश ने दिलाई दिल्लीवासियों को राहत की 'सांस', राजधानी की हवा हुई साफ; AQI 85 तक गिरा
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार यह पहली बार है जब दिल्ली का AQI इस वर्ष संतोषजनक श्रेणी में आया है। आयोग ने कहा आज दिल्ली ने 85 का औसत AQI दर्ज किया जो 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है। साथ ही यह इस साल का पहला दिन है जब AQI संतोषजनक श्रेणी में आया है।

एएनआई, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 85 रहा, जो 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है।
तीन साल में पहली बार 'संतोषजनक' AQI
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, यह पहली बार है जब दिल्ली का AQI इस वर्ष 'संतोषजनक' श्रेणी में आया है। 'संतोषजनक' श्रेणी में AQI 50 से 100 के बीच रहता है।
आयोग ने कहा, "आज, दिल्ली ने 85 का औसत AQI दर्ज किया, जो पिछले तीन वर्षों में 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए सबसे कम है। साथ ही, यह इस साल का पहला दिन है जब AQI संतोषजनक श्रेणी में आया है। मार्च महीने में दिल्ली में 'संतोषजनक' AQI दर्ज होने का यह पहला मौका है, जो 2020 के बाद देखने को मिला है।"
देश के अन्य हिस्सों में तापमान बढ़ा
जहां एक ओर दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, वहीं देश के अन्य हिस्सों में गर्मी बढ़ रही है। कर्नाटक के उत्तर भागों में स्थित ऐनापुर हॉबली गांव (जिला कालाबुरागी) में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
उत्तरी कर्नाटक में हीटवेब की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 से 17 मार्च के बीच उत्तर आंतरिक कर्नाटक में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। IMD ने 18 और 19 मार्च को उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में लू (हीट वेव) की चेतावनी भी जारी की है।
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, कलबुर्गी, बीदर, बागलकोट, रायचूर, यादगीर और विजयपुरा जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार शाम को दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।