दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए धड़ाधड़ एक्शन, संगम विहार के बाद इस इलाके में हुई जांच
दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज स्थित जय हिंद कैंप में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया। निवासियों से नागरिकता और पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। संदिग्धों के पहचान पत्रों को सत्यापन के लिए संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है। अवैध रूप से रहने वालों को एफआरआरओ के समक्ष पेश कर वापस उनके देश भेज दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंतकुंज स्थित जय हिंद कैंप में शनिवार को पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया। निवासियों से नागरिकता और पहचान संबंधी दस्तावेजों मांगे जा रहे हैं और संबंधित जिलों में उन्हें भेजकर सत्यापन कराया जा रहा है।
कैंप में बड़ी संख्या में बंगाली रहते हैं। इनके बीच बांग्लादेशी नागरिक के भी पहचान छिपाकर रहने की आशंका है। अभियान के तहत पुलिस ने करीब 200 लोगों के पहचान व नागरिकता संबंधी दस्तावेज जमा कराए हैं। दो दिन पहले पुलिस ने संगम विहार की झुग्गियों में भी सत्यापन अभियान चलाया था।
सत्यापन के लिए निवासियों से मांगे जा रहे हां पहचान संबंधी दस्तावेज
पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक सत्यापन के लिए निवासियों पहचान संबंधी सभी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। यदि कोई संदिग्ध लगता है, तो उसके पहचान पत्र को सत्यापन के लिए संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया में अगर कोई अवैध रूप से रहता हुआ पाया जाता है तो उसे एफआरआरओ (फारेन रिजनल रजिस्ट्रेशन आफिस) के समक्ष पेश कर वापस उसके देश भेज दिया जाता है।
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में बैठक कर दिल्ली पुलिस को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों व रोहिंग्या पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत पुलिस ने प्रवासियों की पहचान के लिए वसंतकुंज जय हिंद कैंप में सत्यापन अभियान चलाया।
पुलिस लोगों के वोटर कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की कर रही जांच
पुलिस ने झुग्गी में रहने वाले लोगों से पहचान प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज लिये। अब इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी, ताकि संदिग्धों के मूल निवास का पता चल सके। इसी तरह का अभियान छह मार्च को संगम विहार रतिया मार्ग पर भी चलाया गया था। पुलिस को आशंका है कि इन क्षेत्रों में झुग्गियों में रह रहे लोग संदिग्ध पाए जा सकते हैं।
पुलिस इन लोगों के वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस इंटरनेट मीडिया की जांच भी कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इन व्यक्तियों के संपर्क बांग्लादेशी नागरिकों से तो नहीं हैं। संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि इन्हें बांग्लादेश से तो पैसा नहीं भेजा जा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।