दिल्ली पुलिस ने बरेली के एक घर में मारा छापा तो मचा हड़कंप, हेरोइन बनाने की चल रही थी फैक्ट्री; आपत्तिजनक सामान बरामद
दिल्ली पुलिस ने बरेली में एक घर में छापा मारकर हेरोइन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 508 ग्राम हेरोइन करीब पांच किलो सोडियम व अन्य केमिकल बरामद किए हैं। हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीते एक साल गिरोह की कमर तोड़ दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बरेली (उत्तर प्रदेश) में छापा मारकर हेरोइन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 508 ग्राम हेरोइन के अलावा लगभग 10 किलोग्राम हेराेइन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल व डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस सालभर में इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 1.20 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी कर चुकी है।
दिल्ली में हेरोइन बेचने वाला गिरोह नेस्तनाबूद
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने बरेली से हेरोइन तैयार कर दिल्ली में बेचने वाले गिरोह को नेस्तनाबूद किया है। पुलिस ने सालभर के दौरान चार अलग-अलग चरणों में कार्रवाई कर इस गिरोह की लगभग कमर तोड़ दी है।
जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि जिले की नारकोटिक्स टीम ने बरेली के मीरगंज में दिल्ली-बरेली हाईवे के पास बनी तीन मंजिला इमारत में छापा मारा और हेरोइन बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि इमारत में हेरोइन तैयार की जा रही थी। यहां से 508 ग्राम तैयार हेरोइन के अलावा 4.980 किलोग्राम सोडियम, 5.292 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।
नदीम खान की निशानदेही पर हुई रेड
पुलिस ने नदीम खान की निशानदेही पर यह छापेमारी की है। नदीम खान दिल्ली के न्यू कर्दमपुरी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इमारत के मालिक की भी संलिप्तता का पता लगा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य की पहली गिरफ्तारी पिछले साल दो अप्रैल को की थी। पुलिस ने बवाना (दिल्ली) निवासी राजेंद्र उर्फ यूसुफ उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 520 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की गई।
उसके बाद उसके घर से पांच लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे। इसके बाद से पुलिस ने लगातार गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी और एक के बाद एक गिरोह के चार सदस्यों को काबू में किया।
दो दिन बाद की गई दूसरी कार्रवाई के दौरान भूरे नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई और उससे 100 ग्राम हेरोइन पकड़ी। भूरे उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है।
पिछले साल पांच अप्रैल को मिली थी पुलिस को तीसरी कामयाबी
इसी दौरान गिरोह के नेटवर्क के बारे में पता चला। पांच अप्रैल को तीसरी कामयाबी हाथ लगी। छापेमारी में 108 ग्राम हेरोइन के साथ गिरोह के सदस्य बवाना (दिल्ली) जेजे कॉलोनी निवासी नवाब सलाम को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ड्रग पेडलर्स के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के साथ-साथ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 68 एफ (1) के तहत उनकी संपत्ति को कुर्क करके उनके संचालन के मूल पर भी प्रहार किया है।
यह प्रावधान संपत्ति को फ्रीज या कुर्क करने की अनुमति देता है यदि यह साबित हो जाता है कि यह अवैध तरीकों से जमा की गई है।
पुलिस ने ड्रग तस्कर तस्लीमा उर्फ पुट्टी से जुड़ी छह प्रापर्टी व एक क्रेटा कार को भी अटैच किया है।कुल 1.78 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
ऐसे करता था गिराेह काम
जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरोह पहले एसिटिक एनहाइड्राइड और क्रूड हेरोइन को मिक्स करता था, इसके बाद तीन से पांच घंटे की प्रक्रिया के बाद इसमें सोडियम मिलाता था।
हेरोइन तैयार होने के बाद अपने संपर्कों के माध्यम से रिटेल सप्लाई की जाती थी। फैक्ट्री में कैमिकल की आपूर्ति कहां से की जाती थी, पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह की अंतिम कड़ी तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।