दिल्ली के इस पार्क में फिर से शुरू हुई फ्री एंट्री, शुल्क लगाने पर लोगों ने किया था विरोध
Smriti Van Park Entry Fee दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मयूर विहार फेज-3 स्थित स्मृति वन पार्क में विरोध के बाद प्रवेश शुल्क पर रोक लगा दी है। स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद डीडीए ने यह फैसला लिया है। अब लोगों को बिना प्रवेश शुल्क के पार्क में प्रवेश दिया जा रहा है। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मयूर विहार फेज-तीन स्थित स्मृति वन पार्क में विरोध के बाद प्रवेश शुल्क पर रोक लगा दी है। लोगों को बिना प्रवेश शुल्क के पार्क में प्रवेश दिया जा रहा है।
स्मृति वन पार्क में तीन अप्रैल से डीडीए की ओर से विद्यार्थी और 13 साल तक के बच्चों को छोड़कर सभी के ऊपर प्रवेश शुल्क लगाया गया था। पार्क में प्रवेश शुल्क लगने की वजह से स्थानीय निवासियों ने रोष था।
पार्क में मयूर विहार, कोंडली समेत यहां के आते हैं लोग
प्रवेश शुल्क लगने से पार्क में आने वाले लोग कम हो गए थे, जो सुबह-शाम टहलने के लिए आते थे, वह प्रवेश शुल्क लगने पर वापस चले जा रहे थे। पार्क में मयूर विहार, कोंडली, डेयरी फार्म, खोड़ा सहित आसपास के लोग आते हैं।
प्रवेश शुल्क को बंद करने के लिए रविवार को कोंडली विधायक कुलदीप कुमार सहित स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद डीडीए ने पार्क में प्रवेश शुल्क पर रोक लगा दी।
पहले की तरह पार्क में लोगों से नहीं लिया जा रहा कोई चार्ज
पार्क में प्रवेश करने के लिए डीडीए ने वरिष्ठ नागरिक 10 रुपये, सामान्य 20 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 100 रुपये प्रवेश शुल्क लगाया था। मासिक पास के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 100 रुपये और सामान्य लोगों को 200 रुपये शुल्क तय था।
डीडीए के पार्क इंचार्ज सौदान सिंह ने बताया कि अभी स्मृति वन पार्क में प्रवेश शुल्क पर रोक लगा दी गई है, पार्क में आने वाले लोगों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जा रहा है। पहले की तरह पार्क में लोग निशुल्क आवाजाही कर रहे हैं।
अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क में लग रहा प्रवेश शुल्क
यमुनापार स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास स्थित अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क में भी तीन अप्रैल से डीडीए की ओर से प्रवेश शुल्क लगाया गया है। मगर वहां पर सुबह-शाम टहलने के लिए आने वाले लोग प्रवेश शुल्क दे रहे है। इसे डीडीए की ओर से अभी रोका नहीं गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।