Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के बाद अब सत्येंद्र जैन को मिलेगी बेल? मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 01:17 PM (IST)

    दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में अपनी जमानत याचिका दाखिल की है। बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को जमानत मिल गई। दिल्ली शराब नीति घोटाले में अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी। इससे पहले संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को भी जमानत मिल चुकी है।

    Hero Image
    Delhi News: सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain Bail) ने राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन की जमानत की मांग वाली याचिका पर ईडी से 25 सितंबर को होने वाली सुनवाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह और सिसोदिया को भी मिल चुकी जमानत

    दिल्ली शराब घोटाले मामले  (delhi excise scam) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अलावा राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), तेलंगाना की बीआरसी नेत्री के कविता (K Kavita) को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

    ईडी ने 2022 में की थी गिरफ्तारी

    बताया कि जैन को मई 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया गया था और कई महीनों तक मेडिकल जमानत पर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने जून माह में दिल्ली हाई कोर्ट को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बिना किसी देरी के फैसला करने को कहा था।

    यह भी पढ़ें: Delhi Accident: दिल्ली के शांति वन इलाके में एक्सीडेंट, कार सवार पांच लोग घायल; दो की हालत गंभीर

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के लिए मुसीबत: डीएसजीएमसी भेजेगी कानूनी नोटिस; 'इमरजेंसी' में सिखों को 'गलत तरीके से पेश करने का आरोप'