Delhi Accident: दिल्ली के शांति वन इलाके में एक्सीडेंट, कार सवार पांच लोग घायल; दो की हालत गंभीर
Car accident in Delhi Shanti Van दिल्ली के शांतिवन इलाके में राजघाट के पास एक कार दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसे के समय सभी घायल नशे में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के शांतिवन इलाके में राजघाट के पास एक कार दु्र्घटना की शिकार हो गई। जिस कारण से कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। दो की हालात गंभीर बताई जा रही है। सभी को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया।
बता दें कार में डिवाइडर के रॉड घुसने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने की जांच में अभी तक जो सामने आया है उससे पता चलता है कि हादसे के समय सभी घायल नशे में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।