Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरोसिटी के होटलों, रेस्टोरेंट समेत सभी प्रतिष्ठानों को दिल्ली पुलिस का आदेश, पुख्ता सुरक्षा के लिए करना होगा ये काम

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:38 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एयरोसिटी की सुरक्षा बढ़ाई। होटलों और रेस्टोरेंट को 50 मीटर के दायरे में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। फुटेज को 90 दिनों तक सुरक्षित रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के आदेश दिए गए हैं। यह कदम एयरोसिटी में अपराध रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

    Hero Image
    एयरोसिटी के सभी प्रतिष्ठानों को 50 मीटर के दायरे में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : 15 अगस्त आने में अभी भले ही देरी हो, लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

    इस क्रम में आईजीआई जिला पुलिस ने एयरोसिटी क्षेत्र के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने परिसर के सामने 50 मीटर के दायरे में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।

    निर्देश में यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी के फुटेज को न्यूनतम 90 दिनों तक संग्रहित करके रखना है। यह निर्देश दो सितंबर तक के लिए जारी किया गया है। निर्देश में इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देश में कहा गया है कि सभी प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके सीसीटीवी सिस्टम पूरी तरह कार्यात्मक हों। किसी भी खराबी की स्थिति में तुरंत सुधार करवाना होगा और इसकी सूचना थाना को देनी होगी।

    प्रतिष्ठानों को एक रजिस्टर में सीसीटीवी से संबंधित सभी गतिविधियों का रिकार्ड रखना होगा और पुलिस को लिखित सूचना देनी होगी। होटल या गेस्ट हाउस के मालिक या प्रबंधक को सीसीटीवी की रियलटाइम निगरानी के लिए एक जिम्मेदार व्यक्ति नियुक्त करना होगा।

    किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखते ही पुलिस कंट्रोल रूम और नजदीकी थाना को तुरंत सूचित करना होगा। होटल और गेस्ट हाउस को सभी मेहमानों की आईडी की कापी और उनके ठहरने का रिकार्ड रखना होगा।

    पुलिस द्वारा मांगने पर प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी फुटेज की कापी तुरंत उपलब्ध करानी होगी। पुलिस का कहना है कि 90 दिनों तक फुटेज संग्रहित करने से किसी भी अपराध की जांच में मदद मिलेगी।

    हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने कैमरे लगाए जाएंगे, लेकिन इसे पर्याप्त संख्या में होना चाहिए, यह कहा गया है।

    बता दें कि एयरोसिटी आईजीआई एयरपोर्ट के पास स्थित एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां पंच सितारा होटल, रेस्तरां और नाइट क्लब हैं। यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का भी पसंदीदा गंतव्य है।

    हाल ही में एयरोसिटी में तीन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक सुरक्षा गार्ड से बाइक छीन ली थी। इस तरह की घटनाओं को रोकने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner