Delhi: वकील ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई मौत की ये बड़ी वजह
दिल्ली के लाजपत नगर में एक अधिवक्ता ने घर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने अपने फैसलों को गलत बताते हुए अवसाद में होने की बात लिखी है। मृतक की पहचान फागुन कालरा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में लाजपत नगर में मंगलवार दोपहर दिल्ली नगर निगम के पैनल से जुड़े एक अधिवक्ता ने घर की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपने काम के दौरान लिए गए कुछ फैसलों के लिए खुद को दोषी बताया है। इन फैसलों के चलते वह अवसाद में थे। लाजपत नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स छत से नीचे गिर गया है। सूचना मिलने पर लाजपत नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लाजपत नगर निवासी 33 वर्षीय अधिवक्ता फागुन कालरा के रूप में हुई। परिवार में उनकी पत्नी और अन्य सदस्य हैं।
जांच में दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। नोट की लिखावट को मृतक की पत्नी से पहचान करवाई गई। नोट में मृतक ने लिखा था कि काम के दौरान उन्होंने कुछ फैसले लिए थे, जोकि गलत साबित हुए। इस कारण कुछ लोगों को परेशानी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार अधिवक्ता फागुन कालरा अपने फैसलों के कारण अवसाद में थे। पुलिस ने फिलहाल नोट को जांच के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जांच की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।