Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi University में 25 अप्रैल से शुरू होगी PG के लिए दाखिले की दौड़, 82 विषयों में होगा नामांकन; पढ़ें अपडेट

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 07:59 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिले की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी। डीयू स्नातकोत्तर में इस वर्ष 82 विषयों को छात्र प्रवेश के लिए चुन सकते हैं। पिछले वर्ष 77 विषयों को चुना जा सकता था। इस वर्ष एमए हिंदू स्टडीज एमए चाइनीज एमए कोरियन मास्टर्स - पब्लिक हेल्थ और मास्टर्स- फाइन आर्ट के कोर्स इसमें जोड़े गए हैं।

    Hero Image
    Delhi University में 25 अप्रैल से शुरू होगी PG के लिए दाखिले की दौड़।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए दाखिले की दौड़ 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। डीयू 82 विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत करेगा। सीयूईटी परीक्षा देने वाले छात्र पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पिछले साल शुरू किए गए बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम के प्रवेश भी शुरू हो जाएंगे। बीटेक में प्रवेश जेईई मेन के अंकों और विधि कार्यक्रम में प्रवेश क्लेट के अंकों के आधार पर होंगे।

    कई नए कोर्सेज किए गए शुरू

    कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू स्नातकोत्तर में इस वर्ष 82 विषयों को छात्र प्रवेश के लिए चुन सकते हैं। पिछले वर्ष 77 विषयों को चुना जा सकता था। इस वर्ष एमए हिंदू स्टडीज, एमए चाइनीज, एमए कोरियन, मास्टर्स - पब्लिक हेल्थ और मास्टर्स- फाइन आर्ट के कोर्स इसमें जोड़े गए हैं।

    उन्होंने कहा कि पीजी प्रवेश के लिए आवेदन 25 मई तक किए जा सकेंगे। इसके बाद प्रवेश का दूसरा चरण शुरू होगा। डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने 2024-25 के लिए दाखिलों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष स्नातकोत्तर के लिए (एनसीवेब सहित) कुल 13500 सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं।

    250 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा

    उन्होंने कहा कि सीयूईटी परीक्षा के स्कोर एनटीए की ओर से विश्वविद्यालय को सीधे मिल जाएंगे। छात्रों को सीएसएएस पोर्टल पर 250 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण शुल्क लौटाया नहीं जाएगा। जिन छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया होगा और वे प्रवेश वापस लेंगे तो एक हजार रुपये फीस अदा कर वे प्रवेश वापस ले सकेंगे। उनकी जमा की गई फीस वापस कर दी जएगी। छात्रों को पोर्टल पर कालेज और कोर्स के विकल्प भरने होंगे। जितने वे कॉलेज व कोर्स के विकल्प भरेंगे, उतना उनके लिए प्रवेश आसान होगा।

    जेईई मेन के स्कोर के आधार पर प्रवेश

    उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बीटेक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसमें इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की शुरुआत की गई है। तीनों ब्रांच में 120-120 सीटों पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। जईई मेन के स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

    इसके अलावा बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए प्रत्येक में 60-60 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। सभी बीटेक और विधि कार्यक्रम के लिए फीस पिछले वर्ष की तरह होगी। छात्रों को डीयू की ओर से घोषित सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

    मई के मध्य तक शुरू होंगे स्नातक के आवेदन

    कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि स्नातक में प्रवेश के लिए सीएसएएस पोर्टल की शुरुआत मई के मध्य तक की जाएगी। उसको लेकर तैयारी की जा रही है। पीएचडी में प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया पुरानी तरह से होगी। यूजीसी की ओर से नेट के जरिये प्रवेश की बात की गई है।

    अकादमिक परिषद की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। प्रवेश के नियम तय किए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीयूईटी से प्रवेश में डीयू की ओर से पूर पारदर्शिता बरती जा रही है। विद्यार्थियों को डैश बोर्ड पर उनके अंक दिखाई देते हैं।

    पिछले वर्ष प्रवेश प्रक्रिया काफी लंबे वक्त तक चली थी और मापअप राउंड कराए गए थे। इस पर उन्होंने कहा कि कई कोर्सों में विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले रहे हैं। विचार किया जा रहा है कि उन कोर्सों को ऐसा बनाया जाए, जिससे छात्रों को करियर के विकल्प दिखाई दें और उसमें प्रवेश की स्थिति ठीक रहे।

    ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने केवल दो दिन खाया जेल में बना नाश्ता, कोर्ट की अनुमति से घर से आती हैं खाने से जुड़ी चीजें और दवाइयां