Delhi Nursery Admissions: आज से नर्सरी में दाखिला शुरू, उम्र से लेकर जानिए कौन से कागजात हैं जरूरी
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। अभिभावक 20 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। अधिकांश स्कूलों ने दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चे का दाखिला सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ नामी स्कूल के पीछे न भागें। पढ़ें पूरी खबर।

रीतिका मिश्रा, नई दिल्ली। Delhi Nursery admissions starts: राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। आवेदन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। अभिभावकों को स्कूलों में प्रवेश पंजीकरण शुल्क के तहत 25 रुपये देने होंगे।
स्कूलों का प्रास्पेक्टस (विवरण-पुस्तिका) लेना वैकल्पिक होगा। दाखिले को लेकर अभिभावकों ने भी अपनी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। किसी ने ऑनलाइन माध्यम से तो किसी ने ऑफलाइन माध्यम से स्कूल जाकर दाखिले के लिए आवेदन करने का सोचा है।
हालांकि, अधिकतर स्कूलों ने दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से रखी है। अभिभावकों के मुताबिक उन्होंने अपनी पसंद के नामी स्कूलों की सूची बनाई है, जहां पर वो अपने बच्चे का आवेदन फार्म भरेंगे।
नर्सरी दाखिला विशेषज्ञों ने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो अपने बच्चे का दाखिला सुनिश्चित कराना चाहते हैं तो सिर्फ नामी स्कूल के पीछे न भागें। ऐसे स्कूलों में भी आवेदन करें जो घर के नजदीक हैं चूंकि ज्यादातर स्कूलों ने दूरी के अधिक अंक तय किए हैं।
इसमें किसी ने 70 तो किसी ने 80 अंक तय किए हैं। इसलिए नजदीक के स्कूल में दाखिले की संभावना इसलिए अधिक रहेगी। वहीं, दूरी के बाद सिबलिंग (भाई-बहन) के 10-15 अंक, एल्यूमिनाई के पांच से 10 अंक, स्टाफ के 10-20 अंक तय किए हैं।
इसके साथ ही विशेषज्ञों ने कहा कि अगर वो स्कूल में आफलाइन फार्म लेने जाएं तो थोड़ा सचेत रहें। उन्होंने कहा कि स्कूल के बाहर इस समय अगर कोई अंजान व्यक्ति मोटी रकम लेकर दाखिला सुनिश्चित कराने की बात करे तो उसे सीधा मना कर दें।
उम्र सीमा में मिलेगी 30 दिन की अतिरिक्त छूट
दाखिले के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा में 30 दिन की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को एक लिखित पत्र जमा करना होगा। प्रधानाचार्य इसके बाद मामले का संज्ञान लेकर दाखिला लेने के लिए अपने स्तर पर अतिरिक्त छूट दे सकते हैं।
निगरानी के लिए बनाया गया सेल
हर जिले में उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक निगरानी सेल बनाया गया है। सेल की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उनके जिले में हर निजी स्कूल तय समय तक निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दाखिला प्रक्रिया और प्वाइंट प्रणाली अपलोड कर दें।
सेल की जिम्मेदारी लगातार अभिभावकों की शिकायतों को भी सुनते रहने की होगी। निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि निगरानी सेल ये भी सुनिश्चित करे कि निदेशालय द्वारा तय नियमों व प्वाइंट प्रणाली का स्कूलों द्वारा पालन किया जा रहा है या नहीं।
दाखिले के लिए तय उम्र सीमा
- नर्सरी - तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
- केजी - चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
- पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
दाखिले के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार
- अभिभावकों (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड
- अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड
- बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
- अभिभावकों का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)
- विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र
- छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो
जरूरी तारीखें
- 28 नवंबर 2024- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन फार्म मिलने लगेंगे।
- 20 दिसंबर 2024 - स्कूलों में फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख।
- 3 जनवरी 2025 - आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी स्कूलों द्वारा अपलोड की जाएगी।
- 10 जनवरी 2025 - प्वाइंट प्रणाली के आधार पर स्कूल बच्चों के अंकों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
- 17 जनवरी 2025 - नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग सूची में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की जाएगी।
- 18-27 जनवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
- 3 फरवरी 2025- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी होंगे।
- 5 फरवरी- 11 फरवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
- 26 फरवरी 2025 - बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची अगर रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे।
- 14 मार्च 2025- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।