Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Peegate: पेशाब कांड को लेकर एयर इंडिया पर कार्रवाई, DGCA ने लगाया 30 लाख का जुर्माना; पायलट सस्पेंड

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 03:37 PM (IST)

    Air India peeing case 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फलाइट में हुए पेशाब कांड को लेकर DGCA ने सख्त कार्रवाई की है। DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। DGCA ने पायलट का लाइसेंस भी तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है।

    Hero Image
    Air India Peegate DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

    नई दिल्ली, एएनआई। एयर इंडिया की फ्लाइट में 26 नवंबर 2022 को हुए पेशाब कांड को लेकर DGCA ने सख्ती से कार्रवाई की है। DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। DGCA ने पायलट का लाइसेंस भी तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है। एयर इंडिया के फ्लाइट सर्विसेस निदेशक पर भी 3 लाख का जुर्माना लगया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 नवंबर को आरोपित मिश्रा ने की थी गंदी हरकत

    26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत और पेशाब करने के मामले में आरोपित शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित कई दिनों तक फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को बेंगलुरु से 7 जनवरी को गिरफ्तार किया था। शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर महिला के साथ गंदी हरकत की थी। इस मामले को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई थी। 

    बता दें कि एयर इंडिया ने मामले को लेकर आरोपित मिश्रा पर 4 महीनों के लिए बैन भी लगाया है। शंकर मिश्रा अब 4 महीनों तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा।

    इस मामले के सामने आने के बाद कई नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आई थी। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि यह एक बहुत ही घटिया हरकत  है। साथ ही उन्होंने कहा, ''घटनाओं का एक पूरा क्रम दिखाता है कि महिला, जो दावा कर रही है उसमें सच्चाई है।'' 

    यह भी पढ़ें- Air India: पेशाब कांड के आरोपित शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने लगाया बैन, 4 महीनों तक नहीं भर पाएगा उड़ान