Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, काट डाले 800 से ज्यादा चालान; उठाए 80 वाहन

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:16 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने महिपालपुर सर्विस रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 800 चालान काटे और 80 वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई NH-48 पर अवैध पार्किंग के कारण हो रही यातायात समस्या को दूर करने के लिए की गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी।

    Hero Image
    महिपालपुर सर्विस रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन, 800 चालान काटे।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। नई दिल्ली रेंज की ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को महिपालपुर, सर्विस रोड, एनएच-48 पर अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत कुल 800 चालान विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए। वहीं अवैध तरीके से खड़े करीब 80 वाहनों को क्रेन से उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजीव कुमार ने बताया कि महिपालपुर सर्विस रोड, जो दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, यह दिल्ली-गुरुग्राम और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों को जोड़ती है। यह क्षेत्र वसंत विहार ट्रैफिक सर्कल के अधिकार क्षेत्र में आता है और यहां हर दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है।

    पैदल चलनेवाले लोगों को हो रही थी काफी दिक्कतें

    इस दौरान वहां पर निरीक्षण करने पर अधिकारियों ने देखा कि सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से पार्क किए गए आटो, निजी टैक्सी आदि के चलते सड़क संकरी हो गई है। इससे पैदल चलने वालों के साथ ही वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही थी। अतिक्रमण के कारण इससे क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम भी हो रहा था। स्थिति का विश्लेषण करते हुए एसीपी साउथ वेस्ट और एसीपी नई दिल्ली के देखरेख में टीम बनाकर 13 अप्रैल को एक विशेष अभियान चलाया गया।

    दोपहर से लेकर शाम करीब सात बजे चले अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते गलत पार्किंग करने पर 310 चालान समेत कुल 800 चालान काटे गए। वहीं क्रेन से 80 गाड़ी उठाई गई। अधिकांश अतिक्रमण को मौके पर ही हटा दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के बाद पांच छात्र और निलंबित, कुलपति और रजिस्ट्रार की रोकी थी कार