प्रद्दुम्न मर्डर केस में सीबीआइ ने किया दावा- 11वीं के छात्र ने हत्या की बात कबूली
प्रद्युम्न परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा है कि हम आरोपी छात्र के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग करते हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की मानें तो गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या का केस सुलझ गया है। सीबीआइ ने दावा किया है कि प्रद्युम्न मर्डर केस में बृहस्पतिवार को पूछताछ के दौरान 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र ने हत्या की बात कबूल ली है।
The juvenile who has been apprehended, has confessed to his involvement in committing the murder of Pradyuman Thakur: CBI in remand copy submitted to Court #PradyumanMurderCase
— ANI (@ANI) November 9, 2017
यहां पर बता दें कि आज सुबह पूछताछ के लिए सुधार गृह से दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्र्वाटर लाया गया है। ज्ञातव्य है कि सीबीआई ने गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में की गई प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि परीक्षा व पैरेंट्स टीचर मीटिंग रद करने के लिए छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न मर्डर में फिर नया मोड़, नए कानून के पेंच में फंस सकता है आरोपी छात्र
सीबीआई ने आरोपी छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया। बोर्ड ने सीबीआई को आरोपी छात्र से पूछताछ के लिए 3 दिन का समय दिया है। सीबीआई सुबह 10 बजे से पूछताछ कर रही है, जो शाम 6 बजे तक चल सकती है। आज सीबीआई आरोपी छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि प्रद्युम्न की हत्या कैसे हुई। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने इस केस में रेयान स्कूल के ही 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया है।
#Pradyuman murder case: Accused student taken to CBI headquarters for questioning. pic.twitter.com/74KiBwQ6aB
— ANI (@ANI) November 9, 2017
बता दें कि मंगलवार रात को आरोपी छात्र को हिरासत में लेने के बाद सीबीआइ ने बुधवार दोपहर को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया था। बोर्ड ने आरोपी छात्र को तीन दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में दे दिया है, जबकि सीबीआइ ने बोर्ड से छह दिन की रिमांड मांगी थी।
यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न के कत्ल का सचः सिर्फ परीक्षा-PTM टालने के लिए टॉयलेट में काटा गला
वहीं, प्रद्युम्न परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा है कि हम आरोपी छात्र के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग करते हैं। उसके साथ एक बालिग की तरह सलूक किया जाना चाहिए और उसे फांसी होनी चाहिए। वकील ने यह भी कहा है कि सीबीआई ने अभी पिंटो परिवार को क्लीन चिट नहीं दी है।
इससे पहले हरियाणा पुलिस ये कह रही थी कि कंडक्टर अशोक ने प्रद्युम्न की हत्या की, लेकिन इसी केस की जांच करने वाली सीबीआइ ने नया खुलासा ये कि किया कि हत्या स्कूल के ही 11वीं के छात्र ने की है।
सीबीआइ ने कहा कि 11वीं के छात्र की गिरफ्तारी वैज्ञानिक तथ्यों और फोरेंसिक जांच के आधार पर की गई है।सीबीआइ अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने अपनी जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकार्ड्स और स्कूल के बाकी छात्रों से भी पूछताछ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।