DUSU Result 2025: छात्रों ने दिखाया दम, डूसू में ABVP का परचम, इंटरनेट मीडिया पर छाए विजेता
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चार में से तीन पद जीते। एनएसयूआई को एक पद मिला। नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी समर्थकों ने जश्न मनाया और अपनी खुशी जाहिर की। विजेताओं ने इंटरनेट मीडिया पर समर्थकों का आभार व्यक्त किया। ट्विटर पर ,दिल्ली_विश्वविद्यालय ट्रेंड करता रहा। आर्यन मान राहुल झांसला और दीपिका झा ने छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। “दुनिया ने देखा दम, डूसू जीत गए हैं हम… राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं भगवाधारी…हम यहां पहुंचे क्योंकि हमारे समर्थक हर जरूरत पर साथ थे, थैंक यू।” इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को कुछ ऐसे ही नारे छाए रहे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन पदों पर कब्जा जमाया, जबकि एक पद पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने जीत दर्ज की। परिणाम आने के साथ ही सोशल मीडिया पर विजेता प्रत्याशियों और समर्थकों ने उत्साह और आभार से भरे संदेश साझा किए।
फोटो साझा करने का सिलसिला तेज
छात्रसंघ चुनाव परिणाम की जीत का इंटरनेट मीडिया पर जमकर जश्न मना। कोई इस जीत को छात्रों की जीत बताते हुए समर्थकों का आभार जताता दिखा, तो किसी ने अपने पक्ष में वोट डालने और भरोसा जताने के लिए शुक्रिया कहा। हालांकि एक दिन पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही प्रत्याशी और समर्थक सक्रियता से पोस्ट साझा कर अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगे थे। परिणाम की घोषणा होते ही इंटरनेट मीडिया पर विडियो, पोस्ट और फोटो साझा करने का सिलसिला तेज हो गया।
छात्रों के भरोसे पर जताया आभार
चुनाव जीतने के बाद विजेताओं ने इंटरनेट मीडिया पर दिल खोलकर समर्थकों का आभार जताया। अध्यक्ष पद पर जीतने वाले आर्यन मान ने पोस्ट किया, "डूसू चुनाव 2025 में जेन जी ने जोरदार और स्पष्ट तरीके से अपना फैसला सुनाया है।" वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा। उपाध्यक्ष पद पर जीतने वाले राहुल झांसला ने लिखा, "अभिभूत हूं, निशब्द हूं, भाव-विभोर हूं। विश्वास जताने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार।"
संयुक्त सचिव पद पर विजेता रहीं दीपिका झा ने पोस्ट किया, "पूर्वांचल की बेटी पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।" वहीं सचिव पद पर विजेता रहे कुनाल चौधरी ने लिखा, "मेरी यह जीत सभी छात्रों के विश्वास और समर्थन की जीत है।" एबीवीपी और एनयूआइ के इंस्टाग्राम एकाउंट से भी कई पोस्ट किए गए। उधर, ट्वीटर पर हैशटैग दिल्ली विश्वविद्यालय दिनभर ट्रेंड करता रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।