Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य, सुरक्षा, खेल, शिक्षा और रोजगार की बात... एबीवीपी के घोषणापत्र के साथ ही डूसू चुनाव का एजेंडा तय

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:56 PM (IST)

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में छात्रों के लिए मेट्रो पास में छूट मुफ्त वाई-फाई स्वास्थ्य बीमा योजना और नए छात्रावास बनाने जैसे कई वादे किए गए हैं। एबीवीपी ने महिला सुरक्षा और कैंपस में बेहतर सुविधाएं देने पर भी जोर दिया है।

    Hero Image
    एबीवीपी के घोषणापत्र के साथ ही तय हो गया डूसू चुनाव का एजेंडा। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। छात्र संगठन अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर छात्रों के मुद्दों को लेकर व्यापक योजनाएं सामने ला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार छात्र हितों, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खेल, शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दे चुनावी एजेंडे में सबसे ऊपर हैं। एबीवीपी ने पांच हजार से अधिक छात्रों से मिले सुझाव के आधार पर छात्रों की असली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े वादे किए हैं।

    प्रमुख घोषणाओं में सब्सिडाइज्ड मेट्रो पास, फ्री वाई-फाई, स्वास्थ्य बीमा योजना, नए होस्टल, समावेशी कैंपस सुविधाएं और विशेष रूप से महिलाओं व ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए योजनाएं शामिल हैं।

    एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय सचिव शिवांगी खरवाल और दिल्ली राज्य सचिव सार्थक शर्मा ने केंद्रीय पैनल उम्मीदवारों आर्यन मान (अध्यक्ष पद के लिए), गोविंद तंवर (उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी), कुणाल चौधरी (सचिव पद के उम्मीदवार) और दीपिका झा (संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी) के साथ घोषणा पत्र जारी किया।

    उन्होंने कहा कि एबीवीपी चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि साल भर छात्रों के कल्याण के लिए कार्य करता है। इसके साथ एबीवीपी की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई।

    कहा कि एबीवीपी ने पिछले कार्यकाल में यू-स्पेशल बस सेवा, नए महिला हाॅस्टल का अनुमोदन, छात्र गतिविधि केंद्र के लिए जमीन आवंटन, इंटर्नशिप प्रोग्राम और कैंपस सुरक्षा सुधार जैसी महत्वपूर्ण पहल की हैं।

    महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

    एबीवीपी के घोषणापत्र में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके तहत कैंपस में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने और गर्ल्स काॅमन रूम तैयार करने का वादा किया गया है। साथ ही आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप लगाने और स्थायी गायनोकोलाॅजिस्ट हेल्थ सेंटर में नियुक्त किए जाने का भी आश्वासन दिया गया है।

    हमारा उद्देश्य है शिक्षा, खेल, डिजिटल सुविधा और समावेशिता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना।

    - आर्यन मान, उम्मीदवार, अध्यक्ष पद

    छात्रों को रोजगार के नए अवसर देने के लिए हम जाब फेयर और इंटर्नशिप प्रोग्राम पर काम करेंगे।

    - गोविंद तंवर, उम्मीदवार , उपाध्यक्ष पद

    वेलनेस सोसायटीज और ओपन जिम से छात्रों को स्वस्थ और सशक्त बनाएंगे।

    - कुणाल चौधरी, उम्मीदवार सचिव

    एबीवीपी के मुख्य वादें

    • छात्रों को मेट्रो पास पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे यात्रा सस्ती हो सकेगी।
    • कैंपस के सभी क्षेत्रों में फ्री और हाई-स्पीड वाई-फाई उपलब्ध कराई जाएगी।
    • सभी छात्रों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की जाएगी।
    • छात्रों के लिए नए हाॅस्टल बनाए जाएंगे ताकि आवास की समस्या का समाधान हो।
    • दिव्यांग छात्रों की सहूलियत के लिए एक्सेसिबिलिटी (अभिगम्यता) ऑडिट कराए जाएंगे।
    • आधुनिक खेल उपकरण, पोषण सपोर्ट, वेलनेस सोसायटीज (कल्याण समाज) और ओपन जिम की सुविधा दी जाएगी।
    • शिक्षा में समान अवसर देने के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना लागू की जाएगी।
    • जाब फेयर, इंटर्नशिप सपोर्ट और उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की जाएगी।

    एसएफआई व आइसा के मुख्य वादें

    • शिक्षा का बाजारीकरण रोकना और फीस वृद्धि का विरोध
    • छात्रवृत्ति में कटौती रोककर आर्थिक सहायता बढ़ाना
    • कैंपस में असमानता और भेदभाव समाप्त करना
    • लोकतांत्रिक छात्र राजनीति को मजबूत करना
    • सभी वर्गों के छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना

    एनएसयूआई के मुख्य वादें-

    • महंगाई और बेरोजगारी से निपटने के लिए योजनाएं
    • मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना
    • महिला सुरक्षा और छात्रावास में सुविधाएं
    • पारदर्शी छात्र राजनीति और छात्र भागीदारी बढ़ाना
    • आधारभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, इंटरनेट की सुलभता

    यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव में ASAP नहीं लेगी भाग, कॉलेजों में अच्छे उम्मीदवारों का करेगी समर्थन