DUSU चुनाव में ASAP नहीं लेगी भाग, कॉलेजों में अच्छे उम्मीदवारों का करेगी समर्थन
आम आदमी पार्टी की छात्र शाखा एसैप दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में भाग नहीं लेगी। सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की कि एसैप कॉलेजों में अच्छे उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। कमल तिवारी को गलत सूचना देने के कारण निलंबित कर दिया गया है। एसैप छात्रों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी और भाजपा के मुफ्त मेट्रो कार्ड वादे को पूरा करने के लिए अभियान चलाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई एसोसिएशन आफ स्टूडेंट्स फार अल्टरनेटिव पालिटिक्स (एसैप) भाग नहीं लेगी। सिर्फ कालेज में अच्छे उम्मीदवारों को समर्थन करेगी।
एक दिन पहले एसैप के कमल तिवारी ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। लेकिन, आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एसैप के डूसू चुनाव लड़ने की खबर को गलत बताया है। चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने को लेकर मीडिया को दी गई गलत सूचना के लिए कमल तिवारी को निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार को सौरभ भारद्वाज ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि एसैप ने पहले ही डूसू चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया था। इसके बावजूद एसैप से जुड़े कुछ लोगों ने एनएसयूआइ के संभावित उम्मीदवार को एसैप का उम्मीदवार घोषित करने की कोशिश की।
इस मामले की जांच जारी है और तब तक के लिए कमल तिवारी को एसैप और "आप" के सभी पदों व सदस्यता से निलंबित किया जाता है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, एसैप ने निर्णय लिया था कि डूसू चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इस वर्ष दिल्ली में एसैप कुछ कॉलेजों में अच्छे उम्मीदवारों को समर्थन देगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि छात्र विंग एसैप ने भाजपा की ओर से छात्रों को मुफ्त मेट्रो कार्ड देने के वादे को पूरा कराने के लिए एक लंबा अभियान भी चलाया है। आगे भी एसैप दिल्ली में छात्रों से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।