Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNUSU की बैठक में हंगामा, ABVP ने अराजकता और शिक्षा में बाधा का लगाया आरोप

    Updated: Wed, 07 May 2025 12:15 PM (IST)

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने JNU छात्र संघ परिषद की बैठक में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कड़ी निंदा की है। जेएनयूएसयू पर लोकतांत्रिक ढांचे को हाईजैक करने का आरोप लगाया है। ABVP ने कहा जेएनयूएसयू सदस्यों ने कार्यवाही में बाधा डाली और बैठक के मिनट्स भी फाड़ दिए।

    Hero Image
    जेएनयूएसयू परिषद की बैठक में हुआ हंगामा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) परिषद की हाल ही में हुई बैठक के दौरान गुंडागर्दी और वैचारिक तानाशाही करने का आरोप लगाया। 

    एबीवीपी ने जेएनयूएसयू पर परिषद के लोकतांत्रिक ढांचे को हाईजैक करने का आरोप लगाया है। बैठक में मौजूद एबीवीपी प्रतिनिधियों के अनुसार, जेएनयूएसयू सदस्यों ने कार्यवाही में बाधा डाली और असहमति की आवाजों को दबाने के लिए बैठक के मिनट्स भी फाड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय समितियों के काउंसलर-कन्वेनर के चुनाव के दैरान हुआ हंगामा

    यह घटना जेएनयूएसयू की ओर से स्वास्थ्य, पुस्तकालय और मेस जैसी प्रमुख केंद्रीय समितियों के लिए काउंसलर-कन्वेनर के चुनाव के लिए आयोजित बैठक के दौरान हुई।

    दोनों समूहों के बीच मौखिक विवाद के बाद तनाव बढ़ गया। सदस्यों ने एक-दूसरे पर प्रक्रियागत उल्लंघन और चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने का आरोप लगाया।

    JNUSU अध्यक्ष का आरोप, मीना ने रजिस्टर छीनने का प्रयास किया 

    जेएनयूएसयू अध्यक्ष नीतीश के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ, जब एबीवीपी के संयुक्त सचिव वैभव मीना ने वोट दर्ज किए जा रहे रजिस्टर को छीनने और फाड़ने का प्रयास किया।

    उन्होंने आरोप लगाया कि मीना ने चुनाव रजिस्टर छीनकर कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने हमें नतीजों को बताने से रोकने के लिए इसे फाड़ने की भी कोशिश की।

    यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को डराने और पटरी से उतारने का एक स्पष्ट प्रयास था। नीतीश ने कहा कि मीना ने घटना के दौरान जेएनयूएसयू महासचिव मुंतहा को भी परेशान किया।

    एबीवीपी का आरोप, मनमाने तरीके से एक नया संयोजक पद लाए 

    हालांकि, एबीवीपी ने आरोपों से इन्कार किया और कहा कि जेएनयूएसयू ने उचित प्रक्रिया के बिना मनमाने ढंग से एक नया संयोजक पद, आपदा प्रबंधन संयोजक पेश करके मानदंडों का उल्लंघन किया।

    वैभव मीना ने कहा कि यह चुनाव हमेशा 11 संयोजकों के लिए होता रहा है, लेकिन उन्होंने अचानक हमें सूचित किए बिना या कोई प्रस्ताव पारित किए बिना 12वें पद आपदा प्रबंधन संयोजक के लिए मतदान शुरू कर दिया।

    JNUSU पर आरोप, उम्मीदवार को गलत तरह से विजेता घोषित किया

    जब हमने आपत्ति जताई, तो उन्होंने प्रक्रिया जारी रखी और अंतत अपने उम्मीदवार को गलत तरीके से विजेता घोषित कर दिया। उन्होंने आगे दावा किया कि एबीवीपी के उम्मीदवार को गलत तरीके से शून्य वोट प्राप्त हुए दिखाए गए थे।

    मीना ने कहा कि हम दोषपूर्ण प्रक्रिया के कारण दोबारा मतदान की मांग कर रहे थे, लेकिन आपत्ति को स्वीकार करने के बजाय, जेएनयूएसयू ने आगे बढ़कर रजिस्टर में परिणाम दर्ज करने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट को लेकर अटकलें तेज, मई में इस दिन घोषित हो सकता है परिणाम

    comedy show banner
    comedy show banner