Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU कैंपस में मिला हथियारों से भरा बैग, पुलिस ने शुरू की जांच

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 08:59 AM (IST)

    JNU में गेट के पास से हथियारों से भरा बैग मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के परिसर में लावारिस पड़े एक बैग से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। लावारिस बैग में एक पिस्तौल, सात कारतूस और एक पेचकस था।

    यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी ने जेएनयू प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया जिसने पुलिस को बुलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेएनयू के एक सुरक्षाकर्मी ने देर रात करीब दो बजे काले रंग का एक बैग देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जेएनयू के स्टूडेंट नजीब के गायब होने के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक वर्ग आंदोलन कर रहा है। आंदोलन करने वालों में लापता छात्र की मां और बहन भी शामिल हैं। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नॉलजी से एमएससी करने वाला 27 वर्षीय छात्र नजीब उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है। यूनिवर्सिटी कैंपस में 15 अक्टूबर को कथित तौर पर एबीवीपी के सदस्यों के साथ हाथापाई के बाद से वह लापता है।

    JNU के छात्रों ने किया प्रदर्शन, सड़कों पर लगा भीषण जाम