Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aam Aadmi Party: अब बिहार में भी पैर पसारेगी 'आप'! निकाय चुनाव के जरिए संगठन मजबूत करेगा दल

    By V K ShuklaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 09:06 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा संदीप पाठक ने दिल्ली में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की। पाठक ने कहा कि बिहार से बहुत सारे लोग आते थे और पूछते थे कि पार्टी बिहार में कब चुनाव लड़ेगी।उन लोगों के बहुत सारे सवाल होते थे।

    Hero Image
    पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा संदीप पाठक ने दिल्ली में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाठक ने कहा कि बिहार से बहुत सारे लोग आते थे और पूछते थे कि पार्टी बिहार में कब चुनाव लड़ेगी।उन लोगों के बहुत सारे सवाल होते थे, लेकिन आज मैं उन सवालों के जवाब आप लोगों को दे रहा हूं। बैठक में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव और सह प्रभारी अभिनव राय भी मौजूद थे। इस माैके पर उन्होंने घोषणा कह कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी।

    पूरे देश में नहीं लड़ सकते चुनाव- पाठक

    पाठक ने कहा कि सारे देश में तो हम चुनाव नहीं लड़ सकते, इसका हल हमने यह निकाला है कि हम स्थानीय निकाय चुनाव से किसी भी राज्य में प्रवेश करेंगे। किसी भी राज्य की राजनीति में घुसने का सबसे सीधा रास्ता यह होता है कि जब आप जिला पंचायत, नगर पंचायत और परिषद के चुनाव लड़ते हो तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। सबसे पहले आप यह चुनाव लड़ेंंगे।

    बिहार में हमारे पास संगठन का ढांचा भले ही ना हो लेकिन हमारे पास वहां काम करने वाले लोगों की बड़ी तादाद है। बिहार पूरे देश को राजनीति सिखाता है। बिहार के लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं है कि राजनीति क्या होती है। बिहार के 10 साल के बच्चे को भी राजनीति के बारे में पता है।

    कांग्रेस के दिल्ली के बूथ लेवल एजेंट घोषित

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए1) की सूची जारी की। उन्होंने कहा कि बीएलए-1 प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के कार्यालय के साथ मिलकर वीवीपैट मशीनों की जांच करेंगे।

    कमेटी के चेयरमैन डा. नरेन्द्र नाथ ने परिसीमन के कार्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि ब्लाक कांग्रेस के अंतर्गत दो मंडलम और प्रत्येक मंडलम के दो बूथ के आधार पर दो सेक्टर बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

    बैठक में परिसीमन कमेटी के चेयरमैन डा. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक मतीन अहमद, विजय लोचव, वीर सिंह धींगान, बूथ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग, पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन सहित अन्य नेता मौजूद थे।

    रिपोर्ट इनपुट- वीके शुक्ला