दिल्ली चुनाव जीतने के लिए AAP ने झोंकी ताकत, अब इसे बनाया हथियार; दिल्ली की महिलाओं को मिली जिम्मेदारी
दिल्ली चुनावों में जीत के लिए आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को छोटी-छोटी सभाएं करने की जिम्मेदारी दी है। पार्टी की महिला शाखा 70 विधानसभा क्षेत्रों में 20-25 महिलाओं के साथ छोटी-छोटी बैठकें कर रही है। इन बैठकों में महिलाओं को बताया जा रहा है कि कैसे दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली पानी और सार्वजनिक परिवहन पहल ने उनके परिवारों को सशक्त बनाया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अभी तीन माह शेष हैं। मगर आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले इन विधानसभा चुनाव से पहले छोटी-छोटी बैठकों पर ध्यान केंद्रित कर दिया है, ताकि मतदाताओं को बिजली, पानी, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा और महिलाओं के लिए बस की सवारी जैसी मुफ्त सुविधाओं के अपने मुख्य चुनावी मुद्दे से अवगत कराया जा सके।
आप के अनुसार पार्टी की महिला शाखा इस प्रयास की अगुआई कर रही है, जो सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 20-25 महिलाओं के साथ छोटी छोटी बैठकें कर रही है। इन चर्चाओं में शामिल होने वाली महिलाओं को यह एहसास कराया जाता है कि दिल्ली की मुफ्त बिजली, पानी और सार्वजनिक परिवहन पहल ने उनके परिवारों को कैसे सशक्त बनाया है।
अन्य राज्यों में रह रहे रिश्तेदारों से बात करने के लिए प्रेरित
रणनीति के तहत महिलाओंं को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में अपने रिश्तेदारों को फोन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे बिजली के बिलों की सीमा और वहां के अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति के बारे में जान सकें।
गली-मोहल्ले के एक-एक घर तक पहुंचने का लक्ष्य
पार्टी के नेता ने कहा कि बैठक शुरू होने के बाद हम बैठकर देखते हैं कि चर्चा किस तरह से आकार लेती है, क्योंकि चर्चा में भाग लेने वाली महिलाओं को यह एहसास होता है कि तथाकथित मुफ्त सुविधाएं उनके जीवन को अन्य राज्यों में रहने वाले उनके रिश्तेदारों की तुलना में बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति है कि आप के वालंटियर्स हर गली-मोहल्ले में जाएंगे और वहां रहने वाले परिवारों से संपर्क स्थापित करेंगे।
पार्टी नेता ने कहा कि इन छोटी बैठकों के बाद आने वाले दिनों में बड़ी बैठकें होंगी, जिसमें खराब कानून-व्यवस्था, विभिन्न योजनाओं और कल्याणकारी उपायों में भाजपा की भूमिका जैसे अन्य प्रमुख मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।