Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव से ठीक पहले AAP को झटका, दिग्गज नेता और विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता और महरौली सीट से विधायक नरेश यादव ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने पहले उन्हें टिकट दिया था लेकिन बाद में महेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया। कुरान बेअदबी मामले में पंजाब की कोर्ट से नरेश यादव को दोषी ठहराया गया है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 31 Jan 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    महरौली से आप के विधायक नरेश यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा। (फोटो- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के दिग्गज नेता और महरौली सीट से विधायक नरेश यादव ने आप से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इस बार भी नरेश यादव को टिकट दिया था, लेकिन बाद में महेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, कुरान बेअदबी मामले में पंजाब की कोर्ट से नरेश यादव को दोषी ठहराया गया है। आम आदमी पार्टी ने पहले इन्हें महरौली विधानसभा से टिकट दे दिया था, मगर ओवैसी द्वारा मुस्तफाबाद में कार्यक्रम के दौरान यह मुद्दा उठा दिए जाने के बाद यादव ने टिकट वापस कर दिया था। इस सीट पर आप ने महेंद्र चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है।

    आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त: नरेश यादव

    आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को संबोधित चिट्ठी में नरेश यादव ने लिखा- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार के मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी भ्रष्टाचार कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।

    सभी ने कहा कि आपको पार्टी छोड़नी चाहिए: नरेश यादव

    नरेश यादव ने लिखा, "मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ज्वाइन की थी। आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा में पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी ईमानदारी से काम किया है। महरौली के लोग जानते हैं कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। मैंने महरौली के बहुत से लोगों से चर्चा की। सभी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। आपको इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। कहते थे कि हम ईमानदारी की राजनीति करेंगे लेकिन आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।"

    उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचारियों को ही पार्टी में शामिल कर लिया है।

    आप में कुछ ही लोग ईमानदारी करनेवाले बचे: नरेश यादव

    आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी करनेवाले बचे हैं। केवल उनसे मेरा प्यार व दोस्ती हमेशा रहेगी और अपनी महरौली की जनता का भी मैं दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं कि इन्होंने मुझे 10 सालों में बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। महरौली विधानसभा और दिल्ली की प्यारी जनता से विनम्र निवेदन है कि आगे की ईमानदारी से समाज सेवा वाली राजनीति के लिए अपना आशीर्वाद और प्यार हमेशा मुझ पर बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: कैलाश गहलोत की जीत नहीं होगी आसान! AAP और कांग्रेस ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला