'दिल्ली के लिए विपदा बनी BJP, 4 इंजन की सरकार क्या कर रही?' केजरीवाल और आतिशी ने बोला हमला
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में जलभराव और अपराध के बढ़ते मामलों पर भाजपा सरकार को घेरा है। आप ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में ही भाजपा के चारों इंजन डूब गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया। पार्टी ने हत्याओं के आंकड़ों पर भी भाजपा से सवाल किए और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि दिल्लीवालों के लिए भाजपा सरकार विपदा बन गई है। आप ने कहा कि दिल्ली में जरा सी वर्षा में भाजपा के चारों इंजन डूब गए। वर्षा के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक पानी भरा रहा।
आप ने कहा है कि सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग समेत दिल्ली में कई इलाकों में भारी जल भराव हुआ है। आप ने कहा है कि एलजी, सीएम और मंत्रियों ने खूब फोटो सेशन कराया और कहीं भी जलभराव न होने देने का दावा किया था, लेकिन हालात यह है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
आप ने कहा है कि भाजपा सरकार से मांग है कि वह विधानसभा का सत्र बुलाए और श्वेत पत्र जारी कर नालों की सफाई की सही स्थिति बताए।
हत्याओं के आंकड़े आने के बाद आप ने बीजेपी को घेरा
वहीं, दिल्ली में पिछले 6 माह में हुईं हत्याओं के आंकड़े सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा है। दैनिक जागरण में छपी खबर को एक्स पर पोस्ट कर आप के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा से सवाल पूछा कि अब दिल्ली में 4 इंजन की सरकार क्या कर रही है, दिल्ली में अपराध क्यों नहीं रुक पा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि चार-चार इंजन की सरकार है, लेकिन दिल्ली में कानून-व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। लूट, हत्या, रंगदारी आम हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ये 4-इंजन की सरकारें दिल्ली को बर्बादी और अराजकता की ओर धकेल रही हैं।
राजधानी में अपराध का रिपोर्ट कार्ड सामने: आतिशी
वहीं आतिशी ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने के बाद राजधानी में अपराध का रिपोर्ट कार्ड सामने है। कहा कि पिछले छह महीने में लूटपाट, हत्या, व्यापारियों से रंगदारी मांगने की घटनाओं से दिल्ली वाले परेशान है। दिल्ली में चार इंजन की सरकार है, भाजपा के हाथ में दिल्ली पुलिस है फिर भी लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं। कहा कि भाजपा की सरकार हर तरफ से फेल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।