Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: स्कूल फीस बिल के खिलाफ विधानसभा परिसर में AAP विधायकों का प्रदर्शन

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:28 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में स्कूल फीस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। आतिशी ने भाजपा पर बिल को टालने का आरोप लगाया ताकि निजी स्कूल फीस बढ़ा सकें। आप की मांग है कि बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए और फीस को 2024-25 के स्तर पर स्थिर किया जाए।

    Hero Image
    स्कूल फीस बिल के खिलाफ विधानसभा परिसर में आप विधायकों का प्रदर्शन।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा में लाए गए स्कूल फीस बिल के खिलाफ विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

    इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आप विधायकों ने बिल के विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया। आतिशी ने कहा कि अप्रैल से जुलाई तक किसी न किसी बहाने से भाजपा जानबूझकर बिल को टालती रही, ताकि प्राइवेट स्कूल आराम से फीस बढ़ा लें और अभिभावकों से जबरन वसूली कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आप की दो मांग है। पहला, बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए ताकि अभिभावकों और विशेषज्ञों की राय ली जा सके और दूसरा, सभी स्कूलों की फीस को 2024-25 के स्तर पर स्थिर किया जाए, ताकि प्राइवेट स्कूल मनमानी न कर सकें। आप दिल्ली के बच्चों और माता-पिता के हक की लड़ाई लड़ेगी और भाजपा को जनता की सुननी पड़ेगी।