AAP Protest: 'गरीबों के घर और रोजगार बचाने की लड़ाई लड़ेगा दिल्ली का लाल', जंतर-मंतर पर बोले अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) ने जंतर-मंतर पर घर-रोजगार बचाओ आंदोलन आयोजित किया जिसमें भाजपा सरकार पर गरीबों से घर और रोजगार छीनने का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने गरीबों के घर और रोजगार बचाने की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का लाल गरीबों के हक के लिए आवाज उठाएगा और भाजपा के बुलडोजर को जनता जवाब देगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार (29 जून) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'घर-रोजगार बचाओ आंदोलन' का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। उन्होंने भाजपा सरकार पर गरीबों का घर और रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "दिल्ली का लाल गरीबों के घर और रोजगार बचाने की लड़ाई लड़ेगा। गरीबों के उजड़ते घरों का हिसाब होगा, आम आदमी पार्टी आवाज उनके हक की आवाज उठाएगी। दिल्ली की जनता भाजपा के बुलडोजर को जवाब देगी।"
मोदी की गारंटी झूठी और नकली है : केजरीवाल
उन्होंने कहा, ''चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था, जहां झुग्गी वहीं मकान,लेकिन भाजपा सरकार ने 5 महीने में झुग्गियां तोड़ दी। मोदी की गारंटी झूठी और नकली है। इनकी प्लानिंग दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ने की है।"
आप संयोजक ने कहा, "मैं बीजेपी वालों को चेतावनी देता हूं कि अगर झुग्गी तोड़ना बंद नहीं कि तो इतना बड़ा आंदोलन होगा कि तुम्हारा सिंहासन ढह जाएगा। इसी जंतर-मंतर से कांग्रेस गई थी, इसी जंतर-मंतर से अन्ना आंदोलन हुआ था। अगर भाजपा बाज नहीं आई तो रेखा गुप्ता की सरकार पांच साल नहीं चलेगी।"
झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई : आतिशी
पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष की नेता आतिश ने कहा,
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था- जहा झुग्गी वहीं मकान। केजरीवाल जी ने चेताया था कि ये आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे, अब चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार आपकी झुग्गियां तोड़ रही है। केजरीवाल जी कहते हैं कि गरीबी हटाओं, बीजेपी कहती है कि गरीबों को ही हटाओ। ये आपकी झुग्गियां तोड़कर जमीन अपने पूंजीपति मित्रों को देना चाहते हैं, लेकिन जब तक AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में खून का एक भी कतरा बाकी है, हम आपकी झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क, कोर्ट, विधानसभा से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे।
AAP नेता जितेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि जंतर मंतर पर आंदोलन की अनुमति भी प्रशासन ने दी है। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने आप नेता और पद्मश्री जितेंद्र सिंह को डिटेन कर लिया। यह बीजेपी सरकार और पुलिस की गुंडागर्दी और तानाशाही है।
भाजपा से अपना घर और रोज़गार बचाने के लिए हज़ारों की तादाद में जंतर मंतर पर जुटे दिल्लीवाले🔥 pic.twitter.com/KiuJNmdYf6
— AAP (@AamAadmiParty) June 29, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।