Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: AAP सांसद संजय सिंह बोले- "CBI को मुझे दो, 2 घंटे के अंदर मोदी, अदाणी को गिरफ्तार कर लेंगे"

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 03:19 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। संजय ने कहा कि सीबीआई को मुझे दे दो। मोदी और अदाणी को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेंगे।

    Hero Image
    रिहाई के बाद बोले AAP सांसद संजय सिंह

    नई दिल्ली, एएनआई। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। AAP के राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि अगर उनके पास ईडी और सीबीआई होगी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बुलियनेयर उद्योगपति गौतम अडानी दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का नाम खराब करने के प्रयास विफल होंगे

    बता दें कि संजय सिंह का बयान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की रविवार को हुई गिरफ्तारी के संदर्भ में आया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के सीएम को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का नाम खराब करने के सभी प्रयास विफल हो जाएंगे।

    PM मोदी की तानाशाही का होगा अंत- संजय सिंह

    AAP सांसद ने कहा, "जल्द ही पीएम मोदी की तानाशाही का अंत होगा। उन्होंने देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री (मनीष सिसोदिया) को गिरफ्तार किया। वह अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की हरकतों से उनकी छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    संजय सिंह ने आगे कहा कि यह एक कायराना हरकत थी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे ईडी और सीबीआई दो, मैं दो घंटे के भीतर मोदी, अमित शाह और अडानी को गिरफ्तार कर लूंगा। जब आपके पास जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने की शक्ति होगी तो आप कुछ भी कर सकते हैं।" 

    मनीष सिसोदिया की कल हुई थी गिरफ्तारी

    बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज यानी सोमवार को दिल्ली, हरियाणा, भोपाल, चंडीगढ़ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।