Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल बोले- ज्यादातर CBI अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के थे खिलाफ, राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 12:26 PM (IST)

    मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर खुलासा किया है कि सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    केजरीवाल बोले- राजनीतिक दबाव में सिसोदिया को किया सीबीआई ने गिरफ्तार।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रविवार को देर शाम सीबीआई द्वारा लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के समर्थक केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं और सिसोदिया की गिरफ्तारी को गंदी राजनीति बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर खुलासा किया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे, क्योंकि उनके खिलाफ एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है।

    kerjiwal

    राजनीतिक दबाव में हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी: केजरीवाल

    वहीं,केजरीवाल ने अपने ट्वीट में यह भी दावा किया कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव के चलते की गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वो सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।

    Manoj

    मनोज तिवारी ने केजरीवाल ने किया पलटवार

    वहीं, केजरीवाल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी ही फेक न्यूज आपने आईबी को लेकर गुजरात में भी फैलायी थी... अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते हैं और बोलते हैं। वो सब मनगढ़ंत होता है... कानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, यह ही आपका भी डर है ना।