'आप हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दें', आखिर क्यों भड़के AAP सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ड्रामा बन गया है और यह भाजपा का सिर्फ एक हथियार है जिसे केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्त ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतु्ल्लाह खान को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में आप सांसद संजय सिंह ने भी ईडी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने पोस्ट किया- मनी लॉन्ड्रिंग के मामले अब ड्रामा बन गए हैं और यह BJP का सिर्फ एक हथियार है, जिसे केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। मोदी सरकार ने AAP के नेताओं पर PMLA का केस लगाया और इनकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कर दिया कि इसके अंतर्गत नेताओं को ज्यादा दिनों तक जेल में बंद नहीं किया जा सकता।
आप हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए: संजय सिंह
उन्होंने कहा कि आज अमानतुल्लाह खान जी को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अगर आपको हमारे नेताओं से परेशानी है तो आप हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए।
मोदी जी हर हथकंडा अपना चुके: संजय सिंह
इससे पहले, संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान की रिहाई पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा- अमानत को जमानत। एक बार फिर मोदी के झूठे मुक़दमे की पोल खुल गई। बेचारे मोदी जी अपना हर हथकंडा अपना चुके लेकिन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म नही कर पाए। ED मोदी के इशारे पर नाचने वाला बंदर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।