Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, AAP विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 24 Mar 2025 01:41 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आप विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता द्वारा नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम न लेने के फैसले का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने मामले की पुनरावृत्ति का हवाला दिया। नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की अनुमति है।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा बजट सत्र: आप विधायकों ने किया वॉकआउट। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आप विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम न लेने के फैसले का विरोध करते हुए वॉकआउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायकों ने जताया विरोध

    उन्होंने मामले की पुनरावृत्ति का हवाला दिया। नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की अनुमति है। हालांकि, जब स्पीकर ने आप विधायक को नजरअंदाज किया, तो विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के अन्य विधायकों ने विधानसभा से बाहर निकलने से पहले विरोध में आवाज उठाई।

    पेश किया जाएगा सीएजी रिपोर्ट

    आप विधायकों की कार्रवाई को "रणनीतिक व्यवधान" करार देते हुए, स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों को कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करने की चेतावनी दी। उन्होंने यह भी कहा, "कुछ समय में, सीएजी रिपोर्ट पेश की जाने वाली है। मुझे लगता है कि विपक्ष को यह पसंद नहीं है।"

    बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार दिन में बाद में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश करने वाली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है, मंगलवार को 26 साल से ज़्यादा समय में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी।

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद खीर बनाई

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को 'खीर' समारोह के साथ शुरू हुआ। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद खीर बनाई और फिर भगवान राम को भोग लगाया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि "मिठास प्रगति का प्रतीक है"। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 25 मार्च दिन मंगलवार को पेश करेंगी।

    विधानसभा में विकसित दिल्ली बजट के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खीर बनाया और मंत्री प्रवेश साहिब सिंह सहित अन्य नेताओं को खिलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में सहयोग करने वाले व्यापारी वर्ग, डॉक्टर, वकील,व अन्य वर्ग को के लोगों को भी अपने हाथ से खीर वितरित की।

    यह भी पढ़ें: Delhi Budget 2025: बजट से पहले CM रेखा गुप्ता ने बनाई खीर, आतिशी ने पूछा- महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?