Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Budget 2025: बजट से पहले CM रेखा गुप्ता ने बनाई खीर, आतिशी ने पूछा- महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:23 AM (IST)

    भाजपा सरकार का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे खीर समारोह के साथ शुरू हो चुका है। पहले दिन दिल्ली परिवहन निगम पर सीएजी की रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहला बजट पेश करेंगी। दिल्ली बजट 2025-26 में बुनियादी ढांचे के विकास यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है।

    Hero Image
    Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'खीर' तैयार की। फोटो- ध्रुव कुमार, जागरण

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को 'खीर' समारोह के साथ शुरू हुआ। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद खीर बनाई और फिर भगवान राम को भोग लगाया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि "मिठास प्रगति का प्रतीक है"। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 25 मार्च दिन मंगलवार को पेश करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में विकसित दिल्ली बजट के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खीर बनाया और मंत्री प्रवेश साहिब सिंह सहित अन्य नेताओं को खिलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में सहयोग करने वाले व्यापारी वर्ग, डॉक्टर, वकील,व अन्य वर्ग को के लोगों को भी अपने हाथ से खीर वितरित की।

    मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को खीर खिलाती हुईं सीएम। फोटो- ध्रुव कुमार, जागरण

    बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वित्त विभाग भी संभालती हैं। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा के पहले बजट में चुनावी घोषणापत्र की झलक दिखेगी। हालांकि इस बार बजट से दिल्लीवालों को क्या-क्या मिलने वाला है यह तो कल यानी 25 फरवरी को ही साफ हो सकेगा।

    दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?- आतिशी

    दिल्ली विधानसभा बजट सत्र पर विपक्ष की नेता आतिशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

    उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे। हमें उम्मीद है कि इस बजट सत्र में वे वादे पूरे होंगे। सबसे पहला और सबसे अहम वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे। आज तक उस स्कीम का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह साफ है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा...।"

    कैग रिपोर्ट पर क्या बोलीं आतिशी?

    कैग रिपोर्ट पेश किए जाने पर उन्होंने कहा, "वे कोर्ट में मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कर रहे हैं? कैग रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 कैग रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत सभी पेश करनी चाहिए...।"

    इससे पहले, बजट सत्र समारोह में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "बजट सत्र ऐतिहासिक महत्व रखता है। आज व्यवसायी, ऑटो ड्राइवर, दलित भाई-बहन समेत विविध पृष्ठभूमि के लोग एक साथ खीर खाएंगे। बजट कल पेश किया जाएगा।"

    दिल्ली का विकास पटरी पर है- सतीश उपाध्याय

    वहीं, भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बजट दिल्ली के लिए प्रगति का संदेश है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीएम गुप्ता ने महिलाओं और युवाओं से लेकर व्यवसायियों और कॉलोनियों के निवासियों तक के व्यापक लोगों से बातचीत की है और बजट को आकार देने के लिए सुझाव इकट्ठे किए हैं।

    उन्होंने कहा, "मिठास प्रगति का प्रतीक है। सीएम संदेश दे रही हैं कि दिल्ली का विकास पटरी पर है। यह बजट महिलाओं, युवाओं, व्यवसायियों और यहां तक ​​कि कॉलोनी निवासियों की आवाज को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि उनकी राय इस प्रक्रिया का हिस्सा हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम समावेशी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

    उल्लेखनीय है कि फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर राजधानी की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है।