Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गैंगस्टरों के बढ़ते खतरे को लेकर LG से मिलेंगे AAP विधायक, चिट्ठी लिखकर मांगा समय

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 02:47 PM (IST)

    दिल्ली में गैंगस्टरों के बढ़ते खतरे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक एलजी वीके सक्सेना से मिलने की तैयारी में हैं। विधायकों ने एलजी को चिट्ठी लिखकर बैठक का समय मांगा है। उनका कहना है कि गैंगस्टर अवैध वसूली के लिए कारोबारियों को धमका रहे हैं और दुकानों में फायरिंग कर रहे हैं। इससे व्यापारियों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    दिल्ली में गैंगस्टरों के बढ़ते खतरे को लेकर LG से मिलेंगे AAP विधायक।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते गैंगस्टरों के खतरे को देखते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने चिट्ठी लिखकर एलजी से बैठक के लिए समय मांगा है।

    आप विधायकों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में गैंगस्टर अवैध वसूली के लिए कारोबारियों को धमका रहे हैं। इसके लिए वे दुकानों में फायरिंग भी कर रहे है। इससे इन व्यवसायियों में डर का माहौल है। इस संबंध में वह एलजी से मुलाकात करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दो दिन पहले दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में बदमाशों द्वारा गोलीबारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसकी खबर हर चैनल पर दिखाई गई और हर अखबारों में भी छपी है। आप के अनुसार दिल्ली में इतनी बड़ी घटनाएं हुईं परंतु उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, शायद इसलिए क्योंकि वह विदेश घूमने गए हुए थे। 

    कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर: आप विधायक

    आप ने कहा है कि आश्चर्य इस बात का है कि अब तो वह अपने विदेश दौरे से लौटकर वापस आ चुके हैं। उसके बावजूद ना तो उपराज्यपाल ने इन घटनाओं का कोई संज्ञान लिया और ना ही उनकी ओर से इन घटनाओं पर अब तक कोई प्रतिक्रिया आई है। आप ने आरोप लगाया है कि कि जिस दिन से दिल्ली के उपराज्यपाल का पद वीके सक्सेना जी ने संभाला है, क्राइम की यह रिपोर्ट है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है।

    बदमाश खुलेआम गोलाबारी की घटनाओं को दे रहे अंजाम: विधायक

    आप ने कहा कि दिल्ली में गुंडे बदमाशों और गैंगस्टरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खुलेआम व्यापारियों से, लोगों से फिरौती की मांग की जा रही है। आप ने कहा है कि इन आपराधिक घटनाओं को देखते हुए हमारे विधायक साथियों ने उपराज्यपाल को पत्र लिख मिलने का समय मांगा है, ताकि दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती अपराधी घटनाओं पर चर्चा की जा सके और इसका समाधान निकाला जा सके। इस मामले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता भी की है।

    यह भी पढ़ेंः अब DTC की बसों पर नजर नहीं आएंगे केजरीवाल, चुनाव से पहले क्यों लिया गया फैसला?