Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब DTC की बसों पर नजर नहीं आएंगे केजरीवाल, चुनाव से पहले क्यों लिया गया फैसला?

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 02:08 PM (IST)

    Delhi Today News अब आपको राजधानी दिल्ली में DTC की बसों पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल व कैलाश गहलोत के पोस्टर नजर नहीं आएंगे। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने सोमवार को पत्र जारी कर जानकारी दी कि बसों से राजनीतिक पोस्टर हटाए जाएंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर यह फैसला लिया गया है ।

    Hero Image
    दिल्ली में डीटीसी की बसों से केजरीवाल और कैलाश गहलोत के पोस्टर हटाए जाएंगे। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी AAP के चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal अब डीटीसी की बसों पर नजर नहीं आएंगे। साथ में कैलाश गहलोत के पोस्टर भी बसों से हटाए जाएंगे।

    दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने सोमवार को पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

    सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त निर्देश के मिलने पर सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिसर से सभी राजनीतिक पोस्टर तत्काल प्रभाव से हटा दें।

    सभी संबंधित डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में आज 2 घंटे नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें