Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में आज 2 घंटे नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह
Delhi Water Supply दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। दरअसल वजीराबाद प्लांट के पहले फेज के एचटी पैनल में काम किया जा रहा है। इसके चलते दोपहर 11 बजे से दो घंटे के लिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Water Supply : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सोमवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल, 30 सितंबर को वजीराबाद प्लांट के पहले फेज के एचटी पैनल में इलेक्ट्रिक काम किया जा रहा है। इसके चलते दोपहर 11 बजे से दो घंटे के लिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
- मजनू का टीला
- विधानसभा
- प्रेस एनडीएमसी
- हंस भवन
- राजघाट
- सीजीओ कॉम्प्लेक्स
- डिफेंस कॉलोनी
- साउथ एक्सटेंशन
- वजीराबाद स्टाफ क्वॉर्टर
- सिग्नेचर ब्रिज
- एलएनजेपी अस्पताल
- डब्ल्यूएचओ
- आईपी इमरजेंसी
- जेजे क्लस्टर भैरो रोड
- ग्रेटर कैलाश
दिल्ली जल बोर्ड ने परेशानी से बचने के लिए लोगों से पहले पानी भरकर रखने की अपील की थी। इन इलाकों में 30 सितंबर को दोपहर 11 बजे से 2 घंटे के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
!! WATER ALERT!!
Due to the water supply in kilokari main and duplicate main emanating from 1st 40 MGD plant will be stopped in HT panel at 1st 40 MGD phase of wazirabad WTP. A shutdown for 02 hrs w.e.f. 11:00AM on dated 30.09.2024, pic.twitter.com/PJVyZlEba0
कोटला मुबारकपुर में अलग से वर्षा जल निकासी प्रणाली की आवश्यकता: डीजेबी
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर गांव में जलभराव और ओवरफ्लो सीवर की समस्या से जुड़ी एक याचिका पर नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को सूचित किया कि क्षेत्र में अलग से वर्षा जल निकासी प्रणाली की आवश्यकता है। एमसीडी और डीजेबी के अधिकारियों ने कहा कि गांव में वर्ष भर पानी जमा रहता है क्योंकि सीवरेज नेटवर्क वर्षा जल का प्रबंधन और निकासी करने में असमर्थ है।
डीजेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भोजनालय सीधे सीवरेज सिस्टम में अपशिष्ट छोड़ रहे हैं, जिससे सीवर लाइन में नियमित रूप से रुकावट आ रही है। इसने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों ने मौजूदा सीवर नेटवर्क में छेद कर दिए हैं और इससे उसमें रुकावट आ रही है। वहीं, एमसीडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दीर्घकालिक समाधान के रूप में एक अलग वर्षा जल निकासी प्रणाली का निर्माण आवश्यक है।
घनी आबादी वाला इलाका है कोटला मुबारकपुर
एमसीडी ने कहा कि पूरे बारापुला नाला के लिए नाला प्रबंधन योजना पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार की जा रही है। बारापुला नाला में विभिन्न नालों के नेटवर्क का सर्वेक्षण और डिजाइन पूरा होने पर, जिसके अंतर्गत कोटला मुबारकपुर का क्षेत्र भी आता है, अलग से वर्षा जल निकासी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक दत्त ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि कोटला मुबारकपुर घनी आबादी वाला इलाका है और यहां वर्षा जल की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सीवेज सड़कों पर बह रहा है।