Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक प्रकाश जारवाल साकेत से गिरफ्तार, डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2020 08:14 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्‍ली पुलिस ने शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है।

    AAP विधायक प्रकाश जारवाल साकेत से गिरफ्तार, डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप

    नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी के देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्‍ली पुलिस ने शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है। देवली विधायक प्रकाश जारवाल की गिरफ्तारी दिल्‍ली के ही साकेत से हुई है। डॉक्‍टर पर एक डॉक्‍टर को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। इसके बाद मामला कोर्ट में जाने के बाद दिल्‍ली की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जार कर दिया है। इस कारण उनकी गिरफ्तारी हुई है। डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि विधायक समेत दो आरोपितों को गिरफ़्तार किया गया है। दोनों से की जा रही है पूछताछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट

    बता दें कि एक डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में साकेत कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) से देवली के विधायक प्रकाश जारवाल और अन्य आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उधर, विधायक ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई मंगलवार को होगी।

    'शु्क्रवार को हुई थी छापेमारी

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसीपी सुधांशु धामा, विजय चंदेल व नेब सराय के एसएचओ नरेश सोलंकी सहित करीब 15 पुलिसकर्मियों की टीम ने शुक्रवार दोपहर विधायक के तिगड़ी स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी। गोविंदपुरी, रोहिणी व दिल्ली के अन्य इलाकों में भी दबिश दी गई। इस दौरान विधायक के घर पर मिले सहायकों और अन्य लोगों से पूछताछ की गई।

    डॉक्‍टर ने 18 अप्रैल को की थी आत्‍महत्‍या

    नेब सराय थाना क्षेत्र के दुर्गा विहार में 18 अप्रैल को डॉ. राजेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें आप विधायक प्रकाश जारवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था और पुलिस ने विधायक व उनके साथी कपिल नागर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने में केस दर्ज किया था।