Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP से एक और MLA का विकेट गिरा, लिस्ट में 8वां नाम शामिल; केजरीवाल को लिखा लेटर

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:23 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के एक और विधायक गिरीश सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। सोनी ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह अपने सफल राजनीतिक कार्यकाल के लिए मादीपुर विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह हमेशा अपने क्षेत्रवासियों की सेवा में तत्पर रहेंगे।

    Hero Image
    विधायकों के इस्तीफे से केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें। (फोटो- पीटीआई)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के लिए शुक्रवार का दिन चौंकाने वाला रहा। सुबह से धड़ाधड़ एक के बाद एक विधायकों ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने का एलान करते रहे। इसी क्रम में रात 10 बजे 8वां विधायक भी इस समूह में शामिल हो गया। मादीपुर सीट से आप विधायक गिरीश सोनी ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरीश सोनी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- अपने सफल राजनीतिक कार्यकाल के लिए अपनी मादीपुर विधानसभा की जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हुए अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा दे रहा हूं लेकिन अपने समस्त क्षेत्रवासियों से वादा करता हूं कि मैं हमेशा आप लोगों की सेवा में तत्तपर रहूंगा।

    भ्रष्टाचार के दलदल में फंसने का लगा आरोप

    इससे पहले, सात विधायकों ने भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विधायकों ने अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी वाली राजनीति पर भी सवाल खड़े किए थे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में इन विधायकों ने कहा कि भ्रष्टाचार दूर करने के लिए बनी पार्टी स्वयं भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। 

    सभी विधायकों के कटे थे टिकट

    पालम विधानसभा क्षेत्र से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया और महरौली से नरेश यादव ने इस्तीफा दिया था। आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में इन सातों विधायकों के टिकट काट दिए थे। इन विधायकों ने अलग-अलग पत्र केजरीवाल को लिखा, जिसमें ज्यादातर ने आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। नरेश यादव ने पार्टी छोड़ने के संबंध में आप संयोजक केजरीवाल को लिखे पत्र में गंभीर आरोप लगाए थे।

    टिकट न मिलने से कुछ विधायकों में असंतोष: आप

    आठ विधायकों के इस्तीफे के संबंध में आप ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक व्यापक रूप से पसंद की जाने वाली पार्टी है, जिसमें बहुत से योग्य और सुशिक्षित उम्मीदवार टिकट के लिए इच्छुक हैं। आप ने कहा है कि इस बार कुछ विधायकों को टिकट नहीं दिया गया, जिससे उनमें असंतोष पैदा हुआ।

    आप ने कहा है कि जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है, उन्हें विभिन्न प्रस्तावों-पद, शक्ति और प्रोत्साहनों का लालच देकर भाजपा के सदस्य पिछले कुछ समय से लगातार आप विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। आप ने कहा है कि केजरीवाल के सच्चे सिपाही अपनी आखिरी सांस तक उनके साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि वे विधायक, पार्षद या मंत्री जैसे पदों के लिए राजनीति में नहीं आए हैं।

    यह भी पढ़ें- AAP से इस्तीफा देने वाले सातों विधायक ज्वाइन करेंगे BJP? MLA ऋतुराज झा ने बता दिया पर्दे के पीछे का खेल

    comedy show banner
    comedy show banner