'मैं विधायक हूं, पुलिस जांच में...', थाने पहुंचे AAP नेता अमानतुल्लाह खान की आई पहली प्रतिक्रिया
Amanatullah Khan आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पुलिस जांच में शामिल होने के लिए जामिया नगर थाना पहुंचे। उन्होंने अपराधी को क्राइम ब्रांच की हिरासत से भगाने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। अमानतुल्लाह ने मीडिया पर गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि वह विधायक हैं और कहीं नहीं भागे हैं।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पुलिस जांच में शामिल होने के लिए जामिया नगर थाना (Jamia Nagar Police Station) पहुंचे। वह अपराधी को क्राइम ब्रांच की हिरासत से भगाने के मामले में अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं।
इस मामले में पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर रखी है। अमानतुल्लाह बोले मीडिया लोगों को गुमराह कर रहा है। मैं विधायक हूं, मैं कहीं पर भी नहीं भागा हूं, मैं पुलिस जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं।
'विधायक अमानतुल्लाह खान की 24 तारीख तक ना हो गिरफ्तारी'
अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था। अभी दिल्ली की अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है।
बता दें इससे पहले राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत देते हुए विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने कहा था कि अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी 2025 तक रोक लगाते हुए दिल्ली पुलिस से कहा अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए और उनसे सीसीटीवी निगरानी में ही पूछताछ की जाए।
मुवक्किल जांच में शामिल होने के लिए तैयार-अमानतुल्लाह के वकील
अदालत ने पुलिस को घटना से संबंधित सभी दस्तावेज 24 फरवरी को अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिया है। न्यायाधीश ने अमानतुल्लाह को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश दिया कि जब भी जांच अधिकारी निर्देश दें, वे मामले की जांच में शामिल हों।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान अमानतुल्लाह के वकील ने दलील दी कि उनका मुवक्किल जांच में शामिल होने के लिए तैयार है। अधिवक्ता ने यह भी दावा किया कि अमानतुल्लाह के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। अमानतुल्लाह पर जामिया नगर में एक पुलिस (Delhi Police) टीम पर हमला करने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में एक पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने कहा कि अमानतुल्लाह की अगुवाई में आई एक भीड़ ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपित शाबाज खान की हिरासत से भागने में मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।