AAP MLA अमानतुल्लाह खान से तीन घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक
आप विधायक अमानतुल्लाह खान हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस हिरासत से भगाने के मामले में जामिया नगर थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें जांच में शामिल होने के निर्देश दिए थे। तीन घंटे की पूछताछ के बाद विधायक ने कहा कि उन्हें नया नोटिस मिला है। पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। पुलिस हिरासत से हत्या प्रयास के आरोपित को भगाने के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान बृहस्पतिवार शाम को जामिया नगर थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ओखला विधायक की गिरफ्तारी पर आंतरिक रोक लगाने के बाद उन्हें पांच बजे तक पुलिस जांच में शामिल होने के निर्देश दिए थे। तीन घंटे की पूछताछ के बाद थाने से बाहर आने पर विधायक ने कहा कि उन्हें एक नया नोटिस मिल गया है। पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
विधायक अमानतुल्लाह शाम करीब साढ़े पांच बजे जामिया नगर थाने पहुंचे। इससे पूर्व अमानतुल्लाह ने कहा कि वह विधायक हैं। किसी भी तरह की जांच से नहीं भाग रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया बार बार कह रहा था कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अमानतुल्लाह फरार हो गए। विधायक ने कहा कि वह अपने घर पर ही थे। थाने में पुलिस ने उनसे पूरे मामले के बारे में पूछताछ की। इस दौरान वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। पूछताछ के दौरान विधायक के वकील भी उनके साथ रहे। उनसे रात करीब साढ़े आठ बजे तक पूछताछ की गई।
मुझे नया नोटिस मिल गया है: अमानतुल्लाह
पुलिस ने विधायक से संबंधित अपराधी के बारे में पूछा कि वह उसे कैसे जानते हैं। इसके अलावा जब क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ा तो उन्हें व उनके समर्थकों को अचानक कैसे भनक लग गई। पुलिस ने विधायक के बयानों को लिखित में रिकॉर्ड पर लिया है। थाने से बाहर आने पर विधायक ने कहा कि मुझे नया नोटिस मिल गया है। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इसलिए कुछ कहना नहीं चाहूंगा।
जाम की वजह से पैदल थाने पहुंचे विधायक
वहीं, जामिया नगर थाने के सामने शाम को भयंकर जाम लग गया। इसके चलते विधायक अमानतुल्लाह करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचे। उनके थाने आने के बाद सामने वाला रोड पूरी तरह चौक हो गया। आधी सड़क पर मीडिया कर्मियों की भीड़ भी लगी थी। करीब आधा घंटे बाद क्षेत्र में यातायात सुचारू हो सका।
ये था मामला
10 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहवाज जामिया नगर में पकड़ने पहुंची थी। आरोप है कि तभी आप विधायक अमानतुल्लहा खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और आरोपित को पुलिस से जबरन छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने अमानतुल्लाह खान सहित समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।