Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी समारोह में AAP MLA ने BJP के पूर्व विधायक को धमकाया, हमला करने का भी आरोप; पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:51 PM (IST)

    दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने आप विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान पर विवाह समारोह में धमकाने और हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिंह का आरोप है कि कादियान ने उनके बेटे के खिलाफ मामले को लेकर धमकी दी और साथियों संग हमला किया। कादियान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    Hero Image
    पूर्व विधायक ने विवाह समारोह में आप विधायक पर हमला करने का लगाया आरोप।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली कैंट से दो बार विधायक रह चुके सुरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान पर उन्हें धमकाने और हमला करने का आरोप लगाया है। सिंह की शिकायत पर अलीपुर थाना पुलिस ने पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2) (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में कादियान या उनके कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    कादियान पर सुरेंद्र सिंह को धमकी देने का आरोप

    सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कादियान ने उनके बेटे के खिलाफ मामले को लेकर धमकी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कादियान ने कथित तौर पर अपने बेटे से जुड़े एक मामले को लेकर सुरेंद्र सिंह को धमकी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर सिंह पर कथित तौर पर हमला किया।

    शादी समारोह में पहुंचे थे सुरेंद्र सिंह

    बाहरी-उत्तरी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 अप्रैल को पल्ला बख्तावरपुर रोड स्थित ब्रिस्टल फार्महाउस में हुई। यहां भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक शादी में शामिल होने गए थे। सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी (आप) के वर्तमान विधायक कादियान ने पिछले वर्ष नवंबर में उनके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर उनसे बहस की।

    टिकट नहीं मिलने पर सुरेंद्र सिंह भाजपा में हुए थे शामिल

    गौरतलब है कि कादियान के बेटे और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ पिछले साल नवंबर में एक युवक पर कथित तौर पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। 2020 में टिकट नहीं मिलने पर सुरेंद्र सिंह 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे। आप ने उनकी जगह कादियान को मैदान में उतारा था।

    यह भी पढे़ं- Tahawwur Rana: 26/11 आरोपी तहव्वुर राणा को कोर्ट से लगा झटका, परिजनों से बातचीत की अर्जी खारिज