Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HC के फैसले से AAP असहमत, अब केजरीवाल को SC से राहत की उम्मीद; सौरभ बोले- यह राजनीतिक साजिश...

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:53 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट से झटके के बाद अब आप को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद है। हाई कोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका खारिज होने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को उसी तरह राहत देगा जैसे उसने हाल ही में आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत दी थी।

    Hero Image
    अब केजरीवाल को SC से राहत की उम्मीद

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएंगे। आप ने कहा है कि आबकारी मामला पार्टी को ख़त्म करने की देश की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC से राहत की उम्मीद- सौरभ

    आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हाई कोर्ट के आदेश के तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को उसी तरह राहत देगा, जैसे उसने हाल ही में आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत दी थी। भारद्वाज ने कहा कि हम हाई कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन हम सम्मानपूर्वक कहते हैं कि हम उसके आदेश से सहमत नहीं हैं और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

    पार्टी को खत्म करने की साजिश

    उन्होंने आरोप लगाया कि तथाकथित आबकारी नीति घोटाला पार्टी और केजरीवाल को खत्म करने की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है। उन्होंने दावा किया कि ईडी और सीबीआई मामले में अवैध धन का एक रुपया भी बरामद करने में विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला मनी लान्ड्रिंग से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है।

    यह भी पढ़ें- यह देखना अदालत का काम नहीं है... केजरीवाल की याचिका खारिज करने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने की कई तल्ख टिप्पणियां

    यह दिल्ली और पंजाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकारों को कुचलने और खत्म करने की साजिश है। आप नेता जस्मिन शाह ने कहा कि जांच दो साल से चल रही है, लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन क्या होता है? आप एक राष्ट्रीय पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करते हैं और उन्हें जेल में डाल देते हैं।

    यह भी पढ़ें- संजय सिंह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ जाएंगे तिहाड़, अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

    comedy show banner
    comedy show banner