Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MCD New Mayor: AAP के महेश कुमार खींची बने नए मेयर, BJP को 130 वोट; रविंद्र भारद्वाज बने उप-महापौर

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:54 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है। आप के महेश कुमार खींची नए मेयर चुने गए हैं। चुनाव में आप को 133 वोट मिले जबकि बीजेपी को 130 वोट मिले। हालांकि आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की। इस जीत के साथ आप ने दिल्ली में अपने शासन को मजबूत किया है।

    Hero Image
    AAP के महेश कुमार खींची बने नए मेयर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप के महेश कुमार खींची नए मेयर बन गए। चुनाव में आप को 133 मिले। बीजेपी को 130 वोट मिले। आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया। वहीं रवींद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर बने हैं। वह निर्विरोध चुने गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर चुनाव में कुल 265 वोट पड़े। इसमें 2 वोट अवैध घोषित किए गए। आप की तरफ से 8 क्रॉस वोटिंग हुई। इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव से वॉकआउट किया। वहीं नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

    देव नगर वार्ड से पार्षद हैं खींची

    46 वर्ष के महेश कुमार खींची वर्तमान में देव नगर वार्ड से पार्षद हैं, जो करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से स्नातक हैं। बता दें, वह अनुसूचित जाति से आते हैं और एमसीडी में मेयर का तीसरा कार्यकाल किसी अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है। 

    तीन वोटों से बीजेपी को हराया

    आम आदमी पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए दलित उम्मीदवार खींची ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किशन लाल को तीन वोटों के मामूली अंतर से हराया। खींची को जहां 133 वोट मिले, वहीं लाल को 130 वोट मिले। दो मत अवैध घोषित किए गए। कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। 

    सीएम आतिशी ने दी बधाई

    एमसीडी में आप की जीत पर सीएम आतिशी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट किया- दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। मेयर बनने पर महेश खींची जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में अरविंद केजरीवाल जी की राजनीति आगे बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ें- MCD में कांग्रेस को झटका, पार्षद सबीला बेगम ने दिया पार्टी से इस्तीफा; AAP को देंगी समर्थन