Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थोड़ी तो शर्म करो, सांसद पद की इज्जत करो', सिसोदिया ने मनोज तिवारी को लेकर ऐसा क्यों बोला?

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 04:21 PM (IST)

    आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर तीखा हमला बोला है। तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था जिसमें केजरीवाल संविधान के बारे में कुछ कहते हुए दिख रहे हैं। सिसोदिया ने तिवारी पर झूठ ट्वीट करने और सस्ते ट्रोलर्स जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी पर पलटवार किया है। फाइल फोटो

    डिजिटल जेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी, BJP) सांसद मनोज तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला.. जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पाएगा। आगे उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी (आप) दलित विरोधी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का 9 सेकंड का वीडियो किया पोस्ट

    बता दें कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर केजरीवाल का 9 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केजरीवाल को यह कहते हुए सुना गया कि कोई कह रहा था, 'जिसने भी संविधान लिखा होगा, उसने भी शराब पीकर ही संविधान लिखा होगा।' 

    टिप्पणी को लेकर छिड़ा है विवाद

    हालांकि, मनोज तिवारी का यह पोस्ट तब आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले डॉ. भीम राव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। 

    मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो

    उधर, मनोज तिवारी पर पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है। उन्होंने तिवारी को लेकर निशाना साधा है। सिसोदिया ने एक्स अकाउंट पर लिखा मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो। झूठ ट्वीट कर रहे हो। सस्ते ट्रोलर्स (Trollers) जैसा बर्ताव करना बंद करो। अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो।

    आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी को लेकर पोस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- 'AAP गलत तरीके से बुजुर्गों से ले रही है निजी जानकारी', बांसुरी स्वराज बोंली- चुनावी छलावा कर रहे केजरीवाल

    बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है। अमित शाह के बयान देने के बाद ही विपक्ष के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- CLAT Result 2025: क्लैट मामले में एकल पीठ के आदेश पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार, अदालत ने की अहम टिप्पणी