Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में लग रहे लंबे-लंबे पावर कट, लोगों को याद आएं इन्वर्टर-जनरेटर'; आतिशी ने BJP पर बोला हमला

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 01:30 PM (IST)

    आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट से लोग परेशान हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही दिल्ली में बिजली कटौती शुरू हो गई है। वहीं दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आप के आरोप को गलत बताते हुए यह बड़ा दावा किया है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    आतिशी ने पावर कट को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता व पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट शुरू हो गए हैं।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली वाले इन्वर्टर और जनरेटर भूल गए थे। लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लग रहे हैं। दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा है, जहां लंबे-लंबे पावर कट ना लग रहे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च में बिजली की मांग 4350 मेगावाट से ऊपर

    दिल्ली में बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले वर्ष यह रिकॉर्ड 8656 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस बार मांग नौ हजार मेगावाट से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मार्च से ही मांग में वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों तापमान बढ़ने का असर बिजली की मांग पर दिखा। अधिकतम मांग 4361 मेगावाट तक पहुंच गई। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि हो सकती है। 

    तेज हवा चलने से कुछ राहत मिली

    बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पंखे व एयर कंडीशनर चलने लगे हैं, इससे मांग बढ़ रही है। शनिवार को तेज हवा चलने से कुछ राहत मिली है। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ेगी। मार्च में अब तक सबसे अधिक मांग वर्ष 2022 में 4648 मेगावाट दर्ज हुई थी। 

    पिछले वर्ष अधिकतम मांग 31 मार्च को 4482 मेगावाट थी। इस तुलना में इस बार अभी तक मांग में कुछ कमी है, लेकिन अप्रैल में मांग पांच हजार मेगावाट के ऊपर पहुंचने की संभवना है। मांग बढ़ने के साथ ही इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। 

    आप ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

    वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से दिल्ली में बिजली की कटौती शुरू हो गई है। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आप के आरोप को गलत बताते हुए दावा किया है कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समर एक्शन प्लान तैयार कर उस पर काम किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- सौरभ भारद्वाज ने BJP को बताया 'राक्षस', केजरीवाल की इस योजना को बंद करने पर बौखलाए AAP नेता

    बिजली कंपनियों का भी दावा है कि उन्होंने पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है। बिजली नेटवर्क को भी दुरुस्त किया गया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में गर्मी से पहले बिजली कटौती को लेकर BJP-AAP में घमासान, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

    वर्ष बिजली की अधिकतम मांग (मेगावाट)
    2025 4361 (27.03.25)
    2024 4482
    2023 3979
    2022 4648
    2021 3709
    2020 3775
    2019 4016
    2018 3766
    2017 4139
    2016 3617