Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गर्मी से पहले बिजली कटौती को लेकर BJP-AAP में घमासान, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:39 PM (IST)

    दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी और आप में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आप नेता भाजपा पर सत्ता में आने के बाद बिजली कटौती का आरोप लगा रहे हैं जबकि दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आंकड़ों के साथ आप सरकार में बिजली कटौती की सच्चाई उजागर कर केजरीवाल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली और पानी को लेकर वर्षों से राजनीति होती रही है। इस बार भी गर्मी शुरू होने के साथ ही बिजली को लेकर राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले तक भाजपा इन मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को कठघरे में खड़ा करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता परिवर्तन के बाद अब आप नेता भाजपा सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आतिशी सहित अन्य आप नेता भाजपा के सत्ता में आने के बाद दिल्ली में बिजली कटौती होने का आरोप लगा रहे हैं। इनके आरोप पर दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने पलटवार किया है।

    उन्होंने आंकड़ों के साथ आप सरकार में बिजली कटौती की सच्चाई उजागर कर केजरीवाल पर झूठ फैलाने का आरोप जड़ दिया है। दोनों तरफ से आरोप- प्रत्यारोप से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर राजनीतिक लड़ाई बढ़ेगी, क्योंकि बिजली का टैरिफ भी घोषित होने वाला है।

    सोच समझकर बोलना होगा

    नेता को बोलने का मौका चाहिए। वह किसी भी विषय पर बोलकर चर्चा में रहना चाहते हैं। सत्ता में आने के बाद से भाजपा नेता अधिक उत्साहित हैं। वह बढ़ चढ़कर किसी भी मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। कई बार उनके बड़बोलेपन की वजह से पार्टी को परेशानी और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने बयानवीर नेताओं पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया है।

    बिना अनुमति बयान जारी नहीं करने के निर्देश

    बिना अनुमति कोई भी नेता मीडिया में बयान जारी नहीं करेगा। सिर्फ पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मीडिया में अपनी बात रखेंगे। अन्य को मीडिया में जाने से पहले प्रदेश पार्टी नेतृत्व से अनुमति लेनी होगी। इससे कई नेता परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि इस तरह की पाबंदी अनुचित है। उनकी परेशानी का कारण समझ में आता है क्योंकि इससे उन्हें अपने प्रचार का मौका नहीं मिलेगा। अब देखना है कि नेता इस पाबंदी को कितना मानते हैं।

    विजेंद्र गुप्ता की दरियादिली की चर्चा

    स्पीकर की दरियादिली दिल्ली के नए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की सदन में दिखाई दे रही दरियादिली चर्चा में है। वह विपक्ष के सदस्यों को लगातार संदेश दे रहे हैं कि उनके खुद के साथ सदन में जो व्यवहार किया गया वह आप के लोगों के साथ सदन में वैसा व्यवहार नहीं करेंगे। वह बदले की भावना से उस व्यवहार को नहीं करेंगेे, वह विपक्ष को पूरा सम्मान दे रहे हैं और पूरा समय भी दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ेंः सौरभ भारद्वाज ने BJP को बताया 'राक्षस', केजरीवाल की इस योजना को बंद करने पर बौखलाए AAP नेता