Delhi Politics: एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का भाजपा पर हमला, टैक्स का 10 करोड़ बर्बाद करने का आरोप
Delhi Politics एमसीडी की आडिट रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि स्कूल बनाने में 10 करोड़ खर्च हुए लेकिन उसे कभी उपयोग में नहीं लाया गया।एमसीडी में सत्तासीन रही भाजपा ने दिल्ली वालों के टैक्स का 10 करोड़ बर्बाद कर दिया।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक एवं पार्टी की ओर से एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि एमसीडी ने हेल्थ सेंटर और नर्सिंग स्कूल बनाने में करोड़ो का घोटाला किया है।एमसीडी की आडिट रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि स्कूल बनाने में 10 करोड़ खर्च हुए लेकिन उसे कभी उपयोग में नहीं लाया गया।एमसीडी में सत्तासीन रही भाजपा ने दिल्ली वालों के टैक्स का 10 करोड़ बर्बाद कर दिया।
स्कूल में छात्रों की जगह दिखाई देते हैं जानवर
आज स्कूल में छात्रों की जगह जानवर दिखाई देते हैं। एमसीडी जवाब दे कि इस प्रोजेक्ट की अनुमति किसने दी? जिस लक्ष्य के साथ इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया था, उसमें उपयोग में क्यों नहीं लाया गया? इस 10 करोड़ का एक बहुत बड़ा हिस्सा भाजपा के नेताओं ने खाया है।
प्राइमरी हेल्थ सेंटर और एक नर्सिंग स्कूल बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च
आम आदमी पार्टी सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती है।पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किस तरह से दिल्ली वालों के टैक्स के पैसों की बर्बादी की है। यह मुद्दा नरेला का है जहां एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर और एक नर्सिंग स्कूल बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए। स्कूल बनकर तैयार तो हुआ लेकिन आज तक उस स्कूल को खोला नहीं गया। लगभग 10 करोड़ की संपत्ति बनाकर ऐसे ही छोड़ दी गई।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि डीडीसीडी ने पिछले सात साल में बेहतरीन कार्य किया है और इसके उपाध्यक्ष जस्मिन शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करना गलत है।केजरीवाल ने सिसोदिया के खिलाफ सीबीआइ जांच पर कहा कि सिसोदिया फक्कड़ आदमी हैं, उनके पास पैसा नहीं है।इन लोगों ने उनके यहां छापे डलवाए मगर कुछ नहीं मिला, अब गिरफ्तार करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि सारा का सारा मामला गुजरात चुनाव को लेकर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।