Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटका, विधायक और पार्षद ने थामा कांग्रेस का दामन

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:31 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के एक विधायक धर्मपाल लाकड़ा और पार्षद राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। खबर के माध्यम से पढ़िए ये दोनों फिलहाल किस सीट से विधायक हैं।

    Hero Image
    Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग से पहले कांग्रेस ने आप को दिया झटका। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी कांग्रेस अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद को मंगलवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश गुप्ता किराड़ी के वार्ड 39 से पार्षद हैं। वहीं पर दूसरे नंबर पर मुंडका से आप के विधायक धर्मपाल लाकड़ा हैं। दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए वहीं, आज कालका जी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा भी उपस्थित रहे।

    सादगी अंदाज में अलका लांबा ने किया नामांकन

    अलका लांबा ने 14 जनवरी को अपने चुनाव कार्यालय के उदघाटन के बाद बेहद सादगी भरे अंदाज में अपना नामांकन दाखिल किया। कालकाजी की जनता को रोड शो या जुलूस की वजह से भारी जाम का सामना न करना पड़े और लोगों के रोजमर्रा के कामों में कोई खलल न पड़े इसलिए अलका लांबा अपने वकीलों की टीम के साथ एक गाड़ी में नामांकन करने पहुंची।

    मुंडका से आप के विधायक धर्मपाल लाकड़ा ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

    आतिशी के नामांकन जुलूस की वजह से कालकाजी में लगा जाम

    गौरतलब है कल सीएम आतिशी के नामांकन जुलूस की वजह से कालकाजी इलाके में भारी जाम लगा और लोग परेशान हुए। इस जाम में एम्बुलेंस तक फंसी रही और आतिशी कल नामांकन दाखिल नहीं कर पाई। अलका लांबा ने कल ही यह बात दिया था कि वह बिना किसी जुलूस या रोड शो के अपने गाड़ी में नामांकन करेंगी क्योंकि वह नहीं चाहती कि कालकाजी की जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।

    चुनाव और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी 

    वहीं पर विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) और गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही इलाकों के अंदर गश्त बढ़ा दी गई है। पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर गश्त बढ़ाई गई है।

    संदिग्ध वाहनों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। गैर कानूनी रूप से शराब और नकदी ले जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ सामंजस्य बैठाकर गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: 'गोल्ड की चेन' तक बांट रही बीजेपी, केजरीवाल का दावा; बोले बिकाऊ नहीं दिल्ली की जनता