आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय, CM रेखा गुप्ता के MLA की करेंगे शिकायत
आम आदमी पार्टी ने भाजपा विधायक हरीश खुराना पर दिल्ली के आचार्य भिक्षु अस्पताल में एक डॉक्टर से मारपीट का आरोप लगाया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आप नेताओं ने पुलिस आयुक्त और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। पार्टी ने अस्पताल प्रशासन पर मामले को दबाने और डॉक्टर को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने का भी आरोप लगाया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के आचार्य भिक्षु अस्पताल में तैनात डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप लगा आम आदमी पार्टी ने भाजपा विधायक हरीश खुराना के ऊपर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
आप के दिल्ली प्रदेश इकाई के नेताओं ने अब पुलिस आयुक्त और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। आप ने कहा है कि इस मामले में 40 डॉक्टर भी एफआईआर के लिए लिखकर शिकायत दे चुके हैं। मगर फिर भी खुराना पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
आप ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पताल के इंटर्न डॉक्टर के साथ भाजपा के विधायक हरीश खुराना और उनके समर्थकों ने गाली गलौज, बदतमीजी और मार-पिटाई की, यह बहुत गलत है।
पार्टी ने कहा कि एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं, उनके साथ अगर किसी ने हमले की कोशिश की तो पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और पांच दिन की रिमांड पर लिया। उसके ऊपर हत्या का प्रयास (अटेम्प्ट टू मर्डर) का मुकदमा दर्ज कर दिया। दूसरी तरफ, उसी दिल्ली में सरकारी डाक्टर के साथ विधायक खुराना ने मारपीट की, मगर आज तक उस पर एफआइआर दर्ज नहीं हुई है।
इसे लेकर आप के नेताओं ने शुक्रवार को आचार्य भिक्षु अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने कहा कि वे लोग अस्पताल की एमएस से मिलने पहुंचे तो एमएस ने कहा कि मामले को ‘हल’ कर दिया गया है। इसलिए अब वो पुलिस में एफआईआर नहीं दर्ज कराएंगी। आप ने कहा है कि डॉक्टर को शिकायत वापस नहीं लेने पर करियर खराब करने की धमकी दी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।