नतीजों से पहले राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर AAP ने मान ली थी हार
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भले ही उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही तो वहीं आम आदमी पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यहां 'आप' उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नतीजे आने से पहले ही मान ली थी। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के लिए सामने आ रहे रुझानों के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भले ही उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी।
सिसोदिया ने कहा कि जरनैल सिंह के इस्तीफे को लेकर जनता में नाराजगी थी। हमने जनता को समझाने की कोशिश की, लेकिन शायद हमारा संदेश ठीक से पहुंचा नहीं।
यह भी पढ़ें: LIVE उपचुनाव - दिल्ली में बड़ी जीत की ओर बढ़ती BJP, AAP को झटका
कुल मिलाकर नतीजे घोषित होने से पहले ही 'आप' ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। पार्टी ने हार का कारण विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे को बताया है। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा पहले, कांग्रेस दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।