Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालवीय नगर में AAP और कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भिड़े, झुग्गियां तोड़ने पहुंचे नगर निगम के दस्ते

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:43 PM (IST)

    मालवीय नगर में झुग्गियां तोड़ने पहुंचे नगर निगम को लेकर आप और कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। आप विधायक सोमनाथ भारती ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कोचर ने कहा कि मैंने नहीं भारती को झुग्गी वालों ने वहां से भागने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोमनाथ भारती को लेकर बयान दिया है।

    Hero Image
    मालवीय नगर में झुग्गियां तोड़ने को लेकर आप और कांग्रेस प्रत्याशी में घमासान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मालवीय नगर में मंगलवार को झुग्गियां तोड़ने पहुंचे नगर निगम को लेकर आप व कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। आप विधायक व इस चुनाव में भी इस सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों ने उनके इलाके के इंद्रा कैंप को तोड़ने के लिए भेजा था, जिसे उन्होंने रुकवा दिया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कोचर पर भाजपा से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी कोचर पर वहां उनके साथ झगड़ा करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

    'नगर निगम में भारती की पार्टी सत्ता में'

    उधर कांग्रेस के मालवीय नगर से प्रत्याशी कोचर ने कहा कि मैंने नहीं, भारती को झुग्गी वालों ने वहां से भागने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भारती की पार्टी सत्ता में है और भारती 10 साल से इलाके के विधायक हैं, अगर इसके बाद भी वे हमारे ऊपर निगम का दस्ता भेज देने का आरोप लगा रहे हैं तो जनता उन्हें क्यों वोट देगी।

    कोचर ने कहा कि मैंने वहां पहुंचकर निगम दस्ते काे वापस भिजवाया।भारती वहां पहुंचे तो जनता को गुमराह कर उनकी पार्टी पर निगम दस्ता भेजने का आरोप लगाने लगे, जिसका उन्होंने विरोध किया।

    भाजपा से मिलीभगत के भारती के आरोप पर कोचर ने कहा कि भारती की जमीन खिसक चुकी है, उनके साथ जनता क्या करने वाली है, यह उन्हें नजर आ रहा है, इसलिए वह उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं।

    'आप के अधिकांश नेता हड़बड़ाए हुए'

    उधर दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मालवीय नगर से तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती अपने बुरे व्यवहार के चलते अपनी राजनीतिक जमीन पूरी तरह खो चुके हैं। कपूर ने कहा कि आप के अधिकांश नेता हड़बड़ाए हुए हैं।

    सोमनाथ भारती इस आगामी विधानसभा चुनाव में फंस गये हैं और इन सबकी हार निश्चित हैं। इसलिए ये सब आगामी चुनाव प्रचार में विकास एवं शासन व्यवस्था पर बोलने से बच रहे हैं और चुनाव को भटकाना चाहते हैं।

    'भाजपा और कांग्रेस मिलकर इंद्रा कैंप में करवा रही है तोड़फोड़'

    बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने इलाके की आप की निगम पार्षद लीना हरीश को साथ लेकर पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर भाजपा और कांग्रेस के गठजोड़ का आराेप लगाया।

    उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर मालवीय नगर विधानसभा के इंद्रा कैंप में तोड़फोड़ करवा रही है। कहा कि इस तोड़फोड़ की जानकारी मुझे और पार्षद लीना हरीश को नहीं थी, लेकिन मालवीय नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी वहां मौजूद थे। जब हमने कार्रवाई का विरोध किया तो कांग्रेस प्रत्याशी मुझे गाली गलौज करने लगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: '22 नवंबर को लिया गया था धार्मिक स्थलों को तोड़ने का फैसला', CM आतिशी का दावा

    comedy show banner
    comedy show banner