Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की इस मंदिर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी; थमाया गया नोटिस; AAP का दावा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:06 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित प्राचीन हैदर दास मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाया है। आप का कहना है कि मंदिर को अवैध घोषित कर उसे सात दिनों के भीतर तोड़ने का नोटिस दिया गया है। आप ने यह भी कहा कि यह मंदिर 1930 से पहले का है और समाज के लोगों में इसे लेकर आक्रोश है।

    Hero Image
    स्वामी हैदर दास मंदिर को तोड़ने जा रही भाजपा सरकार-आप

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित प्राचीन हैदर दास मंदिर को तोड़ने जा रही है, इसके लिए नोटिस जारी किया है।

    आप ने अपने आराेप में कहा है कि कुछ दिनों पहले शालीमार बाग में जैन समाज के मंदिर पर बुलडोजर चलवाया गया और अब स्वामी हैदर दास मंदिर को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। आप के अनुसार मंदिर को नोटिस देकर कहा गया है कि सात दिनों के अंदर ख़ुद ही तोड़ लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1930 से भी पहले की बनी है मंदिर

    आप ने कहा है कि यह मंदिर 1930 में बने इरविन अस्पताल के पहले से स्थापित है और यहां समाज विशेष के कई महापुरुषों की समाधियां हैं। यहां धर्मशाला भी है, जो लोगों की सेवा करता है। आप ने कहा है कि ऐसे प्राचीन मंदिर को अवैध बताने से समाज के लोग आहत हैं।

    यह भी पढ़ें- उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, 28 जुलाई को सुनवाई की संभावना