Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav के लिए AAP का नया दांव, क्या बढ़ाएगा BJP की मुश्किल? रिपोर्ट से समझिए सबकुछ

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 03:52 PM (IST)

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीति में कुछ नया देखने को मिल रहा है। आप ने अपने तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर उनके बेटों को मैदान में उतारा है। इससे साफ है कि आप युवा चेहरों पर दांव लगाना चाहती है। अब देखना यह होगा कि आप आगामी चुनाव में कितना कामयाब होती है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए नया प्रयोग किया है। (फाइल फोटो एएनआई)

    वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के इस चुनाव में आप में प्रत्याशियों के चयन में एक नया प्रयोग भी सामने आया है। यहां राजनीति विधायकों की जगह उनकी दूसरी पीढ़ी यानी उनके बेटों की ओर बढ़ गई है।

    बेटाें पर जताया भरोसा

    आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन विधायकों का टिकट काट कर उनके बेटाें पर भरोसा जताया है। इसमें कृष्णा नगर सीट पर एस के बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा और चांदनी चौक में विधायक प्रहलाद सिंह साहनी की जगह उनके बेटे पुरुनदीप चुनाव मैदान में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब नया नाम मटिया महल सीट का भी जुड़ गया है, इस सीट से विधायक शोएब इकबाल की जगह अब उनके बेटे आले मोहम्मद चुनाव लड़ेंगे। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा पहले ही अपने बेटे विनय मिश्रा को राजनीति में उतार चुके हैं।

    बेटे संदीप दीक्षित को उतार दिया था राजनीति में

    नेताओं द्वारा अपनी अगली पीढ़ी को राजनीतिक बागडोर सौंपने के प्रयोग पहले भी होते रहे हैं, बड़े प्रयोग की बात करें तो दिल्ली में कांग्रेस की सरकार के समय शीला दीक्षित ने स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुए अपने बेटे संदीप दीक्षित को भी राजनीति में उतार दिया था।

    संदीप दीक्षित को पूर्वी दिल्ली से लड़ाया था लोकसभा का चुनाव 

    संदीप दीक्षित को पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था और वह 2004 और 2009 में यहां से सांसद बने थे। उसके बाद इस तरह का प्रयोग दिल्ली की राजनीति में सामने नहीं आया है।

    3 वर्तमान विधायकों का टिकट काटकर उनके बेटों को दिया टिकट

    बताया गया कि लंबे समय के बाद इस विधानसभा चुनाव में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जब आम आदमी पार्टी ने अपने वर्तमान विधायकों का टिकट काटकर उनके बेटों को टिकट दे दिया है, ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा में राजनीति की नई पीढ़ी पर अपने दांव लगाया है, इनमें से देखा जाए तो इन तीनों विधायकों के बेटे पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं।

    यह भी पढ़ें- 'पूजा खेडकर ने देश की छवि को पहुंचाया नुकसान', दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे आप से ही हैं निगम पार्षद

    चांदनी चौक से विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे आप से ही निगम पार्षद हैं, इसी तरह मटिया महल से आप विधायक शोएब इकबाल के बेटे भी आप की टिकट से निगम पार्षद बने थे और 2023 में दिल्ली नगर निगम में उप महापौर भी रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- TMC सांसद साकेत गोखले की बढ़ेंगी मुश्किलें, अदालत ने दिया सख्त आदेश, मिला सिर्फ 4 सप्ताह का समय