चुनाव से पहले AAP को तगड़ा झटका, दो पार्षदों ने ज्वाइन की BJP; वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई सदस्यता
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के दो पार्षदों ने शुक्रवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि बापरोला से रविंद सोलंकी और मंगलापुरी से नरेंद्र गिरसा ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों पार्षदों का स्वागत किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) के बीच आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आप पार्टी के दो पार्षदों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है।
बता दें कि आप पार्षद रविंद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा ने बीजेपी का पटका पहनकर पार्टी ज्वाइन कर ली है। इस बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों का स्वागत किया।
रविंद्र और नरेंद्र ने ज्वाइन की है BJP
बता दें कि रविंद्र सोलंकी वार्ड नंबर 111 बापरोला से पार्षद हैं। इसके पहले इनकी पत्नी पूनम सोलंकी यहां से पार्षद थी। वहीं, नरेंद्र गिरसा वार्ड 119 मंगलापुरी से दूसरी बार पार्षद हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई सदस्यता
बताया गया कि दोनों नेताओं ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और वेस्ट दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली है।
यह भी पढ़ें- कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत बढ़ाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार, कहा- बार-बार राहत नहीं दी जा सकती
पांच फरवरी को होगा 'आपदा' का सफाया
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि पीएम मोदी और अमित शाह के काम से प्रेरत होकर दोनों पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता ली है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जब पांच फरवरी को मतदान होगा तो राजधानी से 'आपदा' का सफाया होगा।
यह भी पढे़ं- 'OPD में इलाज के लिए रात में रोड पर नहीं रहते मरीज', Rahul Gandhi की वीडियो वायरल होने के बाद Delhi AIIMS का दावा
दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान
राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव का परिणाम आठ फरवरी को आएगा। वहीं, दिल्ली चुनाव के लिए आज (17 जनवरी) को नामांकन का आखिरी दिन है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 981 उम्मीदवारों ने भरे 1521 पर्चे, केजरीवाल की सीट पर सबसे ज्यादा नामांकन; कहां हुए सबसे कम?
आप ने सभी प्रत्याशी मैदान में उतारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने सभी प्रत्याशी उतार दिए हैं, जबकि बीजेपी भी सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। हालांकि, बीजेपी ने गठबंधन में साथ आए अन्य दलो (जदयू और लोजपा) को एक-एक सीट दी है।
माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली के चुनाव में कांटे का मुकाबला होने वाला है। प्रमुख तीनों ही पार्टियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है। लेकिन देखना यह होगा कि आखिर इस बार के चुनावी दंगल में कौन बाजी मारता है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।